
राजस्थान स्टेट ओपन 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम :48.30 फीसदी रहा परीक्षा परिणाम
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का 10वीं कक्षा का परिणाम मंगलवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जारी किया। परीक्षा परिणाम 48.30 फीसदी रहा जो पिछले साल की परीक्षा की तुलना में 3.72 फीसदी अधिक है। मार्च और मई 2020 की परीक्षा का आयोजन इस बार लॉकडाउन के चलते सितंबर 2020 में आयोजित की गई थी।
महिलाएं रहीं आगे
एक बार फिर से पुरुष वर्ग के मुकाबले महिला वर्ग का परिणाम बेहतर रहा। इस साल पुरुष वर्ग का परिणाम 45.45 फीसदी रहा तो महिला वर्ग का परिणाम 51.45 फ़ीसदी रहा। परीक्षा में राज्य स्तर पर महिला वर्ग में बांसवाड़ा की अर्चना पाटीदार ने 85.40 हिंदी अंक प्राप्त करके राजस्थान टॉप किया तो वहीं पुरुष वर्ग में बांसवाड़ा के ही अरविंद कटारा ने 81.60 फीसदी अंक प्राप्त करके सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
टॉप करने वाले इन दोनों परीक्षार्थियों को मीरा एवं एकलव्य पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं 21 हजार रुपए नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।इसी प्रकार जिला स्तर पर भी प्रथम स्थान प्राप्त एक महिला एवं एक पुरुष को पुरस्कार स्वरूप 11 हजार व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। समेकित परीक्षा परिणाम के साथ ही इस स्ट्रीम.1 का परिणाम भी जारी किया गया। इस साल स्ट्रीम प्रथम का परिणाम 50.15 फ़ीसदी रहा तो वहीं पूरक परीक्षा का परिणाम 38.57 फ़ीसदी रहा।
मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दी टॉपर्स को बधाई
रिजल्ट जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने टॉप करने वाले दोनों छात्रों को फोन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्टेट ओपन का परिणाम पिछले कुछ सालों से लगातार बेहतर होता जा रहा है।अब तक मीरा और एकलव्य पुरस्कार राज्य और जिला स्तर पर टॉपर को ही दिया जाता रहा है लेकिन अगले साल से राज्य और जिला स्तर पर प्रथम और द्वितीय आने वाले विद्यार्थियों को मीरा और एकलव्य पुरस्कार दिया जाएगा। इसके साथ ही अगले साल से ब्लॉक स्तर पर भी टॉप करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देने की योजना शुरू की जाएगी। उनका कहना था कि स्टेट ओपन को बेहतर बनाने के लिए पिछले दिनों अधिकारियों के साथ एक मीटिंग ली गई थी और आने वाले समय में स्टेट ओपन को और भी सुदृढ़ बनाने के प्रयास जारी रहेंगे।
Published on:
03 Feb 2021 12:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
