21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan State OPen School:मात्र 30 रुपए शुल्क से बालिका बनेगी सशक्त

स्कूल शिक्षा से वंचित बालिका को शिक्षा से जोडऩे का प्रयास10वीं और 12वीं की पढ़ाई कर सकेंगी निशुल्क30 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Oct 01, 2020

Rajasthan State OPen School:मात्र 30 रुपए शुल्क से बालिका बनेगी सशक्त

Rajasthan State OPen School:मात्र 30 रुपए शुल्क से बालिका बनेगी सशक्त

स्कूली शिक्षा से वंचित रही बालिकाओं और महिलाओं को शिक्षा से जोडऩे के लिए राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल प्रयास कर रहा है। जिससे न केवल वह पढ़ लिख सकें बल्कि समाज में अपनी पहचान बनाकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकें। अपनी इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने महिला और बाल विकास विभाग के साथ एमओयू किया है। योजना के तहत केवल 30 रुपए का भुगतान कर बालिकाएं और महिलाएं 10वीं और 12वीं की पढ़ाई निशुल्क कर सकेंगी। यह 30 रुपए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए लिए जाएंगे।

पोर्टल पर करना होगा आवेदन

इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण और कौशल संवर्धन योजना शिक्षा सेतु के तहत यह एमओयू किया गया है। योजना के तहत शिक्षा सत्र 2020-21 में कोई भी महिला और बालिका संदर्भ केंद्र के माध्यम से राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल,जयपुर के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए उन्हें कोई प्रवेश शुल्क,परीक्षा शुल्क, प्रायोगिक विषय शुल्क, अग्रेषण शुल्क, पंजीयन शुल्क, सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। इन सभी शुल्कों का पुनर्भरण महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल को किया जाएगा।

न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित
स्कूल छोड़ चुकी बालिका और किसी कारणवश औपचारिक शिक्षा से वंचित महिला ही इस योजना के तहत पढ़ाई कर सकेंगी। स्टेट ओपन बोर्ड ने दसवीं कक्षा के लिए न्यूनतम 14 वर्ष और 12वीं कक्षा के लिए न्यूनतम पंद्रह वर्ष आयु सीमा निर्धारित की है। अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है। 12वीं में प्रवेश लेने के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से माध्यमिक हाई स्कूल से जन्म प्रमाण पत्र या टीसी में जन्म तिथि या चिकित्सा विधि प्रमाण पत्र या शपथ पत्र होना चाहिए।

शेष विषयों के लिए भी आवेदन के अवसर
आपको बता दें कि यदि किसी बालिका या महिला ने किसी अन्य बोर्ड से 10वीं और 12वीं में कुछ विषय पास किए हैं तो वह शेष विषयों की परीक्षा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से दे सकती है लेकिन इसके लिए उसे सौ रुपए प्रति विषय टीओसी शुल्क देना होगा। पढ़ाई के लिए अतिरिक्त विषयों का चयन करने पर 10वीं के लिए 280 रुपए प्रति विषय तथा 12वीं के लिए 340 प्रति विषय शुल्क देना होगा। राजस्थान स्टेट ओपन और शैक्षणिक वर्ग में दो सार्वजनिक परीक्षाएं मार्च मई तथा अक्टूबर नवंबर में करवाता है। एक बार पंजीकरण होने के बाद पांच वर्ष के समय में परीक्षा के नौ अवसर मिल सकेंगे।
इनका कहना है,
महिलाओं और बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे के लिए प्रयास किया जा रहा है। 30 नवंबर तक 10वीं और 12वीं कक्षा में आवेदन कर सकती हैं।
विक्रम भूमर, शैक्षिक अधिकारी
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल।