
जयपुर/ बगरू। दहमीकलां के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 11वीं कक्षा के छात्र को प्रिसिंपल ने डांट लगाई तो उसने लॉरेंस विश्नोई गैंग का नाम लेकर प्रधानाचार्य को धमकी दे डाली। छात्र ने प्रिंसिपल के कक्ष के गेट पर अपशब्द भी लिख दिए। मामला सामने आने के बाद स्कूल स्टाफ में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची बगरू पुलिस ने छात्र को पाबंद किया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को दहमीकलां के राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में दरवाजे पर बड़े-बड़े अक्षरों में अपशब्द लिखे हुए मिले। वहीं, मंगलवार को प्रिंसिपल के नाम धमकी भरा पत्र मिला जिसमें लिखा कि मैं सिरफिरा लड़का हूं, जरूरत पड़ने पर किसी से भी भिड़ सकता हूं। मैं दो दिन से साढ़े आठ से दस बजे तक आया था।
पकड़ सको तो पकड़कर दिखाओ। जांच में पता चला कि स्कूल के ही छात्र ने यह हरकत की है। इधर, सरपंच गणेश कुमावत ने बताया कि घटना के बाद बुधवार को विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे भी लगवा दिए गए हैं।
इनका कहना है....
स्कूल में डांट के बाद नाराज एक छात्र ने ऐसी हरकत की। छात्र को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर पाबंद किया गया है। लॉरेंस गैंग से जुड़ा मामला नहीं है।
- राधारमन गुप्ता, थानाधिकारी, बगरू
धमकी भरा पत्र भी मिला। बच्चों की सुरक्षा को लेकर खतरा का अंदेशा है। बगरू थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
- बरखा सोनी, प्रधानाचार्य
Updated on:
09 Feb 2023 11:10 am
Published on:
09 Feb 2023 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
