27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: निहारिका का दबंग अंदाज, बाइक से पहुंची, नामांकन भर बोली: खुद पर विश्वास, पैनल की जरूरत नहीं

Rajasthan student union election 2022: कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी और एनएसयूआई की बागी निहारिका जोरवाल का भी नामांकन के दौरान नजर आया दबंग अंदाज

less than 1 minute read
Google source verification
niharika jorwal

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2022 के लिए आज से नामांकन भरना शुरू हो गए हैं। प्रत्याशी विभिन्न तरीकों से विश्वविद्यालय पहुंच कर नामांकन भर रहे हैं। इस दौरान वे रैलियां निकाल कर शक्ति प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:Video: रोती निहारिका के पास पहुंचा जब हंसती रितु का काफिला, तो माहौल में आया ऐसा तनाव

कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी और एनएसयूआई की बागी निहारिका जोरवाल का भी नामांकन के दौरान दबंग अंदाज नजर आया। निहारिका बाइक से विश्वविद्यालय पहुंची। यहां उन्होंने नामांकन भरने के बाद चुनौती भरे अंदाज में कहा: अगर खुद पर विश्वास है तो किसी पैनल की आवश्यकता नहीं है। हम सभी भाई—बहनों को साथ लेकर चलेंगे और चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेंगे। निहारिका ने अब चाहे कितना भी दबाव आए पीछे नहीं हटूंगी। एक बार जो नामांकन भर दिया, वह किसी भी हाल में नहीं लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:Video: Student Union Election 2022: नहीं मिला टिकट तो मंत्री की बेटी हुई बागी, ऐसे दिखाए तेवर

वहीं निर्दलीय अध्यक्ष पद की तैयारी कर रहे लोकेन्द्र सिंह रायथलिया ने एनएसयूआई से बागी निहारिका जोरवाल को अपना समर्थन देकर छात्रसंघ चुनाव 2022 के समीकरण बदल दिए हैं। रायथलिया ने कहा कि निहारिका को समर्थन करने के पीछे कोई सामंती राज ना होकर भाईचारा है। यह 36 कौम का चुनाव है जिसे लड़ेेंगे और जीतेंगे भी। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा से ही जातिवाद की राजनीति के खिलाफ रहा हूं, जिस संगठन के लिए मैंने हमेशा संघर्ष किया उसने भी जातिवाद को ही बढ़ावा दिया।