
राजस्थानी संस्कृति की अनोखी छटा बिखेरता 'तीजोत्सव-2025' का बीकानेर हाउस में भव्य शुभारंभ। फोटो-पत्रिका।
Teej Cultural Events: जयपुर। राजस्थान की पारंपरिक लोक संस्कृति और हस्तकला को राष्ट्रीय मंच देने वाला ‘राजस्थानी तीज उत्सव-2025’ बुधवार को नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ प्रारंभ हुआ। इस उत्सव का विधिवत शुभारंभ राजस्थान के मुख्य सचिव एवं मुख्य आवासीय आयुक्त सुधांश पंत द्वारा किया गया। यह सप्ताह भर चलने वाला उत्सव 30 जुलाई तक चलेगा।
इस अवसर पर आयोजित हस्तशिल्प मेला, फूड फेस्टिवल और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दिल्लीवासियों और अप्रवासी राजस्थानियों को एक साथ राजस्थान की जीवंत परंपराओं से रूबरू होने का अवसर मिलेगा।
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने उदघाटन समारोह में कहा कि यह मेला राजस्थान की सांस्कृतिक विविधता, पारंपरिक हस्तशिल्प, लोकनृत्य, संगीत और व्यंजनों का उत्सव है। उन्होंने बताया कि 'राजसखीपोर्टल' के माध्यम से स्थानीय कारीगरों को वैश्विक बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने राजीविका और रूडा के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ये संस्थाएं महिला कारीगरों को सशक्त बना रही हैं।
राजीविका की स्टेट मिशन डायरेक्टर नेहा गिरि ने कहा कि यह मेला राजस्थान की महिला शिल्पकारों की रचनात्मकता और आजीविका को प्रोत्साहन देने का माध्यम है। यह सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि उनके कौशल का जीवंत प्रदर्शन है।
अतिरिक्त आवासीय आयुक्त अंजू ओमप्रकाश ने बताया कि उत्सव प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा। 24 जुलाई को मेंहदी रैंप वॉक, राजस्थानी नृत्य और गायन प्रतियोगिता, 28 को रस्साकशी व नींबू-चम्मच दौड़, जबकि 29 को खो-खो व टरबन टाई प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई जिसमें मशक, खडताल, भपंग वादन, घूमर, मयूर और भवई नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। यह संध्या सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गई। 27 व 28 जुलाई को भी ऐसी संध्याओं का आयोजन होगा।
इस आयोजन के दौरान सुप्रसिद्ध डिज़ाइनर रूमा देवी ने मुख्य सचिव सुधांश पंत को राखी बांधते हुए तीज और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।
Published on:
24 Jul 2025 11:14 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
