
मोहम्मद इलियास
Fraud Through Tempo Number In Udaipur : उदयपुर। टैम्पो उदयपुर में है और उसके नम्बर से कोटपूतली, सीकर और झुंझुनूं में ओवरलोड ट्रोले दौड़ रहे हैं। ये ओवरलोड ट्रोले 55 टन गिट्टी परिवहन कर राजस्व की चपत लगा रहे हैं और उसका चालान यहां 800 किलो वजनी क्षमता के टैम्पो के नाम फाड़ा जा रहा है। टैम्पो की तीनों जिलों ने आरसी ब्लॉक कर दी है और यहां उदयपुर में इस टैम्पो को जब्त किया गया है। जबकि टैम्पो चालक पिछले डेढ़ साल से तीनों जिलों में अपनी आरसी अनलॉक करवाने के लिए मारा-मारा फिरता रहा। वहां से कोई सहायता नहीं मिलने पर दलाल की मदद से जब ई-मित्र पर ऑनलाइन चालान निकलवाए गए तो उसके होश उड़ गए।
चालान में टैम्पो के नम्बर आरजे-32-जीबी-0748 तीन अलग-अलग ट्रोले पर चढ़े मिले और तीनों के ई-रवन्ना ओवरलोड की बाकियात निकाली गई। टैम्पो चालक मल्लातलाई निवासी इश्तियाक खां ने जब हकीकत बताई तो पहले परिवहन अधिकारियों ने उसे ब्याज, पेनल्टी सहित राशि जमा क रवाने का कहकर धमकाया। बाद में पता चलने पर कोटपूतली व सीकर जिला परिवहन कार्यालय ने उसकी आरसी अनलॉक कर दी, झुुंझुनूं जिला परिवहन कार्यालय में वह अभी भी चक्कर काट रहा है।
टैम्पो जब्त, आरसी भी कर दी लॉक
टैंम्पो चालक ने बताया कि उसने निजी फाइनेंस कंपनी से 12 साल पुराना टैंपो खरीदा था। इसका रजिस्ट्रेशन कोटपूतली का था। गाड़ी की वजन क्षमता महज 800 किलो है और लगातार तीन साल से उसके नाम ओवरलोड ई-रवन्ना की बाकीयात के 2-2 लाख के चालान जारी किए जा रहे हैं। इन चालानों के चलते बिना पड़ताल कोटपूतली, झुंझुनूं और सीकर जिला परिवहन कार्यालय ने उसकी आरसी को लॉक कर दिया और यहां उदयपुर में यातायात पुलिस ने टैंपो को जब्त कर लिया। हकीकत पता की तो एक ही ट्रांसपोर्टर के तीन ट्रोलों पर उसके गाड़ी के नम्बर चढ़े मिले।
'खान एवं भू-विज्ञान विभाग की ओर से प्राप्त ई-रवन्ना के अनुसार उक्त वाहन के गलत ई-रवन्ना जारी किए थे। इस टेम्पो को ब्लेक लिस्टेट किया था, जब हकीकत पता चली तो इसकी आरसी को अनलॉक कर दिया गया है।' - सुनील सैनी, जिला परिवहन अधिकारी कोटपूतली
Published on:
17 Nov 2023 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
