25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी, जल्द जारी होगी नई पर्यटन नीति

Rajasthan New Tourism Policy 2019 : Rajasthan Tourism को बढ़ावा देने के लिए New Tourism Policy लाई जाएगी। Tourism Minister Vishvendra Singh राजस्थान के पर्यटन का प्रचार-प्रसार करने के लिए नई योजना लाने के लिए विचार कर रहे हैं। नई पर्यटन नीति में Adventure tourism, Rural tourism, religious tourism, Archaeological tourism व मिश्रित पर्यटन जैसे नये सर्किट जोड़े जाएंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

Jul 18, 2019

tourism

राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने की तैयारी, जल्द जारी होगी नई पर्यटन नीति

जयपुर. राजस्थान में जल्द ही पर्यटन ( Rajasthantourism ) को बढ़ावा देने के लिए नई पर्यटन नीति ( new tourism policy 2019 ) लाई जाएगी। राज्य में अचानक आपराधिक घटनाओं के सामने आने बाद प्रदेश के पर्यटन ( Tourism ) में असर पड़ा है। वहीं, अब पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ( Tourism Minister Vishvendra Singh ) राजस्थान पर्यटन का प्रचार-प्रसार करने के लिए नई योजना लाने के लिए विचार कर रहे हैं।

पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने गुरुवार को rajasthan vidhan sabha में नई पर्यटन नीति लाने की बात रखी। मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही नई पर्यटन नीति जारी की जाएगी। इससे ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को राजस्थान में आकर्षित किया जा सके। इसके लिए नई नीति में नये सर्किटों को भी जोड़ा जाएगा।

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि नई पर्यटन नीति में एडवेंचर पर्यटन ( Adventure tourism ), ग्रामीण पर्यटन ( Rural tourism ), धार्मिक पर्यटन ( religious tourism ), पुरातात्विक पर्यटन ( archaeological tourism ) व मिश्रित पर्यटन जैसे नये सर्किट जोड़े जाएंगे। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ( Ministry of Tourism ) ने Rajasthan को 213.05 करोड़ रुपये की राशि दी है जिसमें से 178.24 करोड़ रुपए का खर्च पर्यटन विकास पर हुआ है।

विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि हाड़ौती क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिए वर्ष 2018-19 में 49.80 करोड़ रुपए पर्यटन से जुड़े प्रोजेक्ट पर खर्च हुए है। इसके कारण 205 व्यक्तियों को रोजगार भी मिला है। पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्ष 2019-20 में इस क्षेत्र में 3 और प्रोजेक्ट पर 10.61 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिससे 44 व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।

बता दें कि सरकार ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार को वाइल्ड लाइफ टूरिज्म सर्किट ( Wildlife Tourism Circuit ), डेजर्ट सर्किट ( Desert Circuit ), ट्राइबल टूरिज्म सर्किट ( Tribal Tourism Circuit ) एवं इको एडवेन्चर सर्किट ( Eco adventure Circuit ) की प्रोजेक्ट रिपोर्ट भेजी गई है।

जिलेवार प्राप्त सूचना के आधार पर पिछले 5 सालों में..