15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Energy crisis: स्मार्ट ट्रांसमिशन ऑपरेशन सिस्टम में राजस्थान अव्वल

स्मार्ट ट्रांसमिशन ऑपरेशन मैनेजमेंट सिस्टम ( Energy crisis ) को प्रभावी तरीके से लागू करने वाले राज्यों में राजस्थान अग्रणी प्रदेश हो गया है। राज्य में राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम ( Rajasthan Vidyut Prasaran Nigam ) द्वारा एसटीएएमएस सिस्टम का भी क्रियान्वयन आरंभ कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Energy crisis: स्मार्ट ट्रांसमिशन ऑपरेशन सिस्टम में राजस्थान अव्वल

Energy crisis: स्मार्ट ट्रांसमिशन ऑपरेशन सिस्टम में राजस्थान अव्वल

जयपुर। स्मार्ट ट्रांसमिशन ऑपरेशन मैनेजमेंट सिस्टम को प्रभावी तरीके से लागू करने वाले राज्यों में राजस्थान अग्रणी प्रदेश हो गया है। राज्य में राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम द्वारा एसटीएएमएस सिस्टम का भी क्रियान्वयन आरंभ कर दिया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि केन्द्र सरकार की उदय योजना में राज्यों को विद्युत ट्रांसमिशन सिस्टम में छीजत को कम कर 3.5 प्रतिशत तक लाने के लक्ष्य अर्जित करते हुए निर्धारित लक्ष्य से भी कम 3.33 प्रतिशत तक लाया जा चुका है। उन्होंने विद्युत प्रसारण तंत्र को और अधिक प्रभावी करने के लिए आधुनिक सूचना तकनीक का अधिकतम उपयोग करने के निर्देश दिए। आईटी के प्रयोग से मोनेटरिंग व्यवस्था और अधिक प्रभावी होगी।
स्मार्ट ट्रांसमिशन ऑपरेशन सिस्टम से ऑटोमेटिक मीटर रीडिंग, एनर्जी अकाउटिंग सिस्टम मजबूत होने के साथ ही ग्रिड कोड की पालना, रोड पूलिंग सिस्टम का प्रभावी क्रियान्वयन, मीटर डेटा सत्यापन, ऊर्जा लेखों का सत्यापन ऑनलाइन आवेदन और ओपन एक्सेस अनुमोदन आदि कार्य आसान हो गए हैं। विद्युत प्रसारण में होने वाली छीजत को और अधिक कम करने की नई योजनाएं बनाई जाएंगी, ताकि विद्युत छीजत के कारण होने वाले नुकसान को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके। चेयरमैन डिस्कॉम्स एवं सीएमडी विद्युत प्रसारण निगम भास्कर ए. सावंत ने बताया कि किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लिए दो पारी मेें वितरण के लिए आधारभूत सुविधाओं के विस्तार का चरणवद्ध कार्य जारी है। इसके लिए 220 केवी के 3132 केवी के 8 का कार्य पूरा हो चुका है। हनुमानगढ़ में 400 केवी जीएसएस स्वीकृत कर दिया गया है और इसके लिए भूमि का चिन्हीकरण किया जा रहा है। राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम द्वारा राज्य में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत ट्रांसमिशन व्यवस्था को प्रभावी बनाया गया है और इस दिशा में निरंतर सुधार के प्रयास जारी है।