scriptRajasthan University#at# students' Protest# | एक सप्ताह में नहीं खुली लाइब्रेरी तो जेएलएन रोड जाम करेंगे स्टूडेंट्स | Patrika News

एक सप्ताह में नहीं खुली लाइब्रेरी तो जेएलएन रोड जाम करेंगे स्टूडेंट्स

locationजयपुरPublished: Nov 12, 2022 10:02:24 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

राजस्थान यूनिवर्सिटी में डिजिटल लाइब्रेरी को शुरू किए जाने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। इसी मांग को लेकर शनिवार को स्टूडेंट लीडर राहुल महला के नेतृत्व में स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया।

एक सप्ताह में नहीं खुली लाइब्रेरी तो जेएलएन रोड जाम करेंगे स्टूडेंट्स
एक सप्ताह में नहीं खुली लाइब्रेरी तो जेएलएन रोड जाम करेंगे स्टूडेंट्स
राजस्थान यूनिवर्सिटी में डिजिटल लाइब्रेरी को शुरू किए जाने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। इसी मांग को लेकर शनिवार को स्टूडेंट लीडर राहुल महला के नेतृत्व में स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर एकत्र हुए और नई बनी डिजिटल लाइब्रेरी को शुरू किए जाने की मांग की।
उनका कहना था कि लाइब्रेरी बने हुए काफी समय हो चुका है लेकिन यूनिवर्सिटी उसे स्टूडेंट्स के लिए ओपन नहीं कर रही है। जिससे स्टूडेंट्स को परेशानी हो रही है। यदि अगले एक सप्ताह में इसे ओपन नहीं किया गया तो स्टूडेंट्स जेएलएन मार्ग जाम करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी प्रशासन की होगी। अपनी इस मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने कुलपति के नाम ज्ञापन भी दिया। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.