राजस्थान यूनिवर्सिटी में डिजिटल लाइब्रेरी को शुरू किए जाने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। इसी मांग को लेकर शनिवार को स्टूडेंट लीडर राहुल महला के नेतृत्व में स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया।
राजस्थान यूनिवर्सिटी में डिजिटल लाइब्रेरी को शुरू किए जाने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। इसी मांग को लेकर शनिवार को स्टूडेंट लीडर राहुल महला के नेतृत्व में स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर एकत्र हुए और नई बनी डिजिटल लाइब्रेरी को शुरू किए जाने की मांग की।
उनका कहना था कि लाइब्रेरी बने हुए काफी समय हो चुका है लेकिन यूनिवर्सिटी उसे स्टूडेंट्स के लिए ओपन नहीं कर रही है। जिससे स्टूडेंट्स को परेशानी हो रही है। यदि अगले एक सप्ताह में इसे ओपन नहीं किया गया तो स्टूडेंट्स जेएलएन मार्ग जाम करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी प्रशासन की होगी। अपनी इस मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने कुलपति के नाम ज्ञापन भी दिया। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस तैनात रही।
सेफगार्डिंग लेसन का नया गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड रचने का होगा प्रयास
बाल दिवस पर होगा आयोजन
जयपुर,12 नवंबर। बाल दिवस के अवसर पर सीआईआई यंग इंडियंस जयपुर चैप्टर सिटी के एक स्कूल में एक ही स्थान पर चाइल्ड सेफगार्डिंग लेसन गुड टच बैड टच में भाग लेने वाले छात्रों की सबसे बड़ी संख्या के लिए गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड को तोडऩे का प्रयास करेगा। इस पहल में 6-16 वर्ष की आयु के बच्चे भाग लेंगे। वर्तमान रिकॉर्ड 4,002 लोगों का है। सीआईआई यंग इंडियंस जयपुर चैप्टर इसी रिकॉर्ड को वाईई प्रोजेक्ट मासूम के तहत तोडऩे की योजना बना रहा है।