
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2017-18 की परीक्षाओं के परिणाम जारी करने शुरू कर दिए है। शुक्रवार को बी. कॉम पार्ट तृतीय का पहला परिणाम जारी किया गया। बीकॉम के परिणाम में 62.3 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है, जबकि करीब 17 फीसदी सप्लीमेंट्री रहे है। परीक्षा नियंत्रक वीके गुप्ता ने बताया कि बुधवार तक प्रथम सत्र का भी परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
राजस्थान बोर्ड फॉर सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट अगले सप्ताह (21 मई से 25 मई के बीच) घोषित करने जा रहा है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। वहीं, राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2018 के 10वीं नतीजे इस महीने के अंत में या फिर अगले महीने के पहले हफ्ते में जारी किए जाएंगे।
राजस्थान बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि रिजल्ट की तैयारी अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2018 का साइंस स्ट्रीम का नतीजा सबसे पहले घोषित किया जाएगा। इसके बाद कॉमर्स के नतीजे आएंगे।
ग्रीष्मकालीन शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों का विरोध जताया
लूणकरनसर में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की तहसील उपशाखा के नेतृत्व में शुक्रवार को शिक्षकों ने उपखण्ड प्रशासन को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नाम ज्ञापन देते हुए ग्रीष्मकालीन शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों को विरोध जताया है। शिक्षक संघ शेखावत के प्रदेश प्रतिनिधि केसराराम गोदारा, जिला सभाध्यक्ष ओमप्रकाश सारस्वत, तहसील अध्यक्ष बीरबल रैगर व प्रवक्ता लालचंद थोरी के नेतृत्व में मिले शिक्षकों ने प्रशासन को अवगत करवाया कि ग्रीष्मकालीन शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों को गैर आवासीय किया जाकर जिले में करवाया जाए तथा मौसम को देखते हुए विभागीय मापदण्ड के अनुसार समुचित व्यवस्था करवाकर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाए। इसके अलावा मुस्लिम समाज के शिक्षकों का प्रशिक्षण रमजान के पश्चात् करवाया जाए। प्रतिनिधिमण्डल में खुमाणाराम सारण, सज्जन कुमार सुकारिया, विजय सारण, तोलाराम जीनगर समेत कई लोग शामिल थे।
Published on:
19 May 2018 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
