20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रसंघ चुनाव Results: ABVP और NSUI को झटका, बागी पवन यादव बने आरयू के अध्यक्ष

राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अपेक्स अध्यक्ष पद पर पवन यादव ने जीत हासिल की है।

2 min read
Google source verification
RUSU Elections 2017 results

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अपेक्स अध्यक्ष पद पर पवन यादव ने जीत हासिल की है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए पवन ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संजय माचेड़ी को 2656 मतों से हरा कर जीत हासिल की। पवन कुल 5359 वोट मिले। एनएसयूआई के दीपक मीणा तीसरे स्थान पर रहे।

वहीं महासचिव पद पर एनएसयूआई के मानवेंद्र बुडानिया ने जीत हासिल की। बुडानिया को 6082 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की प्रत्याशी महिमा चौधरी ने जीत हासिल की है। उन्हें कुल 2649 वोट मिले।

संयुक्त सचिव पद पर विद्यार्थी परिषद की प्रत्याशी मनीषा मीणा विजयी रही। उन्होंने इस चुनाव में 5291 मत प्राप्त किए। वहीं शोध छात्र प्रतिनिधि के पद पर सुमन कुमारी ने जीत हासिल की है। पैनल में दो एनएसयूआई और एक विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी ने विजय हासिल की।

READ: राजस्थान युनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव परिणाम : यहां जानें किसको मिली जीत

राजस्थान विवि अपेक्स पद
अध्यक्ष : पवन यादव
वोट : 5359
प्रतिद्वंदी : संजय माचेड़ी
वोट : 2703
2656 मतों से शिकस्त दी

महासचिव : मानवेंद्र बुडानिया
वोट : 6082
प्रतिद्वंदी : राकेश यादव
वोट : 5127
955 मतों से दी शिकस्त

उपाध्यक्ष : महिमा चौधरी
वोट : 2649
प्रतिद्वंदी : रितु चौधरी
वोट : 2381
268 मतों से शिकस्त दी

संयुक्त सचिव : मनीषा मीणा
वोट : 5291
प्रतिद्वंदी : रमेश कुमार
वोट : 2339
2952 मतों से शिकस्त दी

शोध छात्र प्रतिनिधि : सुमन कुमारी
वोट : 131
प्रतिद्वंदी : ईश्वर सिंह शेखावत
वोट : 117
14 मतों से शिकस्त दी

राजस्थान कॉलेज
अध्यक्ष: महेंद्र देगड़ा
उपाध्यक्ष: शिव प्रसाद
महासचिव: राहुल शर्मा
संयुक्त सचिव: आकाश मीणा

कॉमर्स कॉलेज
अध्यक्ष: आकाश राठौड़
उपाध्यक्ष: रोहित मीणा
महासचिव: मनोज मीणा
संयुक्त सचिव: तन्मय जैन

महारानी कॉलेज
अध्यक्ष: नेहा यादव
उपाध्यक्ष: जेबुनिशा
महासचिव: संगीता रॉय
संयुक्त सचिव: पूनम सावरिया

महाराजा कॉलेज
अध्यक्ष: हर्षवर्धन सिंह राठौड़
उपाध्यक्ष: चंद्रप्रकाश कुमावत
महासचिव: राधेश्याम धाकड़
संयुक्त सचिव: ललित किशोर सैनी

फाइव ईयर लॉ कॉलेज
अध्यक्ष: विक्रम स्वामी
उपाध्यक्ष: हर्ष कुमार
महासचिव: वसुधा दीक्षित

लॉ कॉलेज मॉर्निंग
अध्यक्ष: भरत राज चौधरी
उपाध्यक्ष: अमरजीत सिंह
महासचिव: मानसिंह महरिया

लॉ कॉलेज ईवनिंग
अध्यक्ष: शशांक सिंह
उपाध्यक्ष: मुरारी सिंह
महासचिव: मुकेश कुमार
संयुक्त सचिव: मुकेश शर्मा