18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान यूनिवर्सिटी ने परीक्षा आवेदन का दिया एक और मौका, जानें अतिम तिथि…

राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुख्य परीक्षा, 2023 के लिए आवेदन का विद्यार्थियों को एक और मौका दिया है। विवि. की ओर से सभी संकायों में बिना विलंब शुल्क के आवेदन 9 से 14 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके साथ ही 100 रूपए लेट फीस के साथ 15 से 21 दिसंबर तक आवेदन हो सकेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान यूनिवर्सिटी ने परीक्षा आवेदन का दिया एक और मौका

राजस्थान यूनिवर्सिटी ने परीक्षा आवेदन का दिया एक और मौका

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुख्य परीक्षा, 2023 के लिए आवेदन का विद्यार्थियों को एक और मौका दिया है। विवि. की ओर से सभी संकायों में बिना विलंब शुल्क के आवेदन 9 से 14 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके साथ ही 100 रूपए लेट फीस के साथ 15 से 21 दिसंबर तक आवेदन हो सकेगा। वहीं, 500 रूपए के विलंब शुल्क के साथ 22 से 28 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेगा। इसमें बीए, बीबीए, बीएससी के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कॉर्स, एलएलबी, बीएड, बीएससी बीएड, बीए बीएड आदि पाठ्यक्रमों के नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे।

परीक्षा नियंत्रक राकेश राव ने बताया कि आवेदन आॅनलाइन किया जाएगा। फॉर्म भरने के बाद पेमेंट गेटवे के माध्यम से ही भुगतान करना होगा। परीक्षा शुल्क अन्य किसी माध्यम से नहीं होगा। उन्होंने बताया कि एक बार जमा कराया गया परीक्षा शुल्क रिफंड नहीं होगा। गौरतलब है कि परीक्षा आवेदन को लेकर विद्यार्थियों की ओर से तारीख बढ़ाने की लगातार मांग की जा रही थी। ऐसे में एक और मौका सभी विद्यार्थियों को दिया गया है।