
फ्रांस के छात्रों को इंग्लिश पढ़ाएंगे जयपुर के तीन स्टूडेंट्स
जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी के तीन स्टूडेंट फ्रांस के उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों को अंग्रेजी पढ़ाएंगे। यूरोपियन भाषा एवं संस्कृति विभाग के विद्यार्थी अदिति अग्रवाल, भव्या शर्मा एवं एम. मोहम्मद साद कुरेशी का चयन इंग्लिश असिस्टेंटशिप प्रोग्राम के लिए किया गया है। विद्यार्थी एक साल के लिए जाएंगे। इस दौरान उन्हें सेलेरी भी मिलेगी। पिछले दिनों फ्रांस का एक प्रतिनिधि मंडल राजस्थान विवि के दौरे पर आया था और इसी दौरान कुलपति प्रो. आर.के. कोठारी एवं प्रतिनिधि मंडल के बीच हुई वार्ता हुई थी। विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका डॉ. निधि रायसिंघानी ने बताया कि हर साल फ्रांस दूतावास की ओर से ऑनलाइन आवेदन लिए जाते हैं। देशभर के अभ्यर्थियों को भाषा ज्ञान और मैरिट के आधार पर चुना जाता है।
परीक्षाओं पर पुनर्विचार करने की मांग
राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी से विवि परीक्षाओं के फैसले पर पुर्नविचार की मांग की है। रूटा अध्यक्ष राहुल चौधरी ने बताया कि हॉस्टल व किराये के मकान की समस्या, सार्वजनिक यातायात के साधनों के उपयोग से संक्रमित होने, परीक्षा कक्ष में निरीक्षक या उडऩदस्ते के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को व्यवहारिक रूप में लागू नहीं कर पाना आदि विषयों पर मंत्री से चर्चा की गई।
Published on:
12 Jun 2020 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
