15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan University: मुख्य परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ाई

Rajasthan University ने अपने संघटक और सम्बद्ध कॉलेजों के विभिन्न कोर्सेज की मुख्य परीक्षा की आवेदन की तिथि में इजाफा किया है। साथ ही परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jan 26, 2022

Rajasthan University: मुख्य परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ाई

Rajasthan University: मुख्य परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ाई


हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी
जयपुर।
राजस्थान विवि ने अपने संघटक और सम्बद्ध कॉलेजों के विभिन्न कोर्सेज की मुख्य परीक्षा की आवेदन की तिथि में इजाफा किया है। साथ ही परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। बीए, बीएससी और बीकॉम के पास कोर्स, ऑनर्स के साथ ही बीए डीफ एंड डम्ब, प्राइवेट, नियामित और पूर्व छात्र होमसाइंस, बायोटेक, बीसीए, बीबीए,, बीपीए, विजुअल आट्र्स, बी म्यूजिक, बी डिजाइन के प्रथम वर्ष के परीक्षार्थी अब 4 फरवरी तक मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसी प्रकर पीजी प्रीवियस ईयर के रेगुलर, पूर्व और प्राइवेट परीक्षार्थी भी 4 फरवरी तक मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।
हेल्पलाइन नंबर भी किया जारी
परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही परेशानी को देखते हुए अब विवि प्रशासन ने परीक्षार्थियों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 772693531 और टोल फ्री नंब 18001806433 जारी किया है। इन नंबरों पर कॉल कर परीक्षार्थी अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक राकेश राव के मुताबिक विश्वविद्यालय ने परीक्षा के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश विवि की वेबसाइट www.uniraj.ac.in पर भी जारी किए हैं जिससे परीक्षार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो।

31 जनवरी पर जमा करवा सकेंगे फीस
कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने छात्रों को दिया अवसर
जयपुर।
प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में यूजी और पीजी फाइनल में री एडमिशन और ई मित्र पर फीस जमा करवाने की कॉलेज शिक्षा आयुक्त ने एक बार फिर ऑनलाइन पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है। अब छात्र री एडमिशन और ई मित्र पर 31 जनवरी तक ऑनलाइन पोर्टल पर फीस जमा करवा सकेंगे।