25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

विवि में शुरू होगी चौपाल, छात्रों को अब नहीं पड़ेगी चक्कर काटने की जरूरत

राजस्थान विवि में अध्ययनरत छात्रों को अब अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार बार विवि में इधर उधर चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विवि में चौपाल कीशुरुआत करने जा रहे हंै।

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Nov 15, 2022


राजस्थान विवि में अध्ययनरत छात्रों को अब अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार बार विवि में इधर उधर चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विवि में चौपाल कीशुरुआत करने जा रहे हंै। जिसमें छात्रों के साथ छात्र प्रतिनिधि और विवि के शिक्षक और अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। यानी एक ही मंच पर उनकी सभी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए निर्मल चौधरी ने कहा कि विवि के इतिहास में पहली बार उन्होंने छात्र शक्ति के लिए 421 लाख रुपए का बजट स्वीकृतत करवाया है। उनका कहना था कि विवि का मालवीय गल्र्स हॉस्टल सबसे पुराना है। जिसकी पिछले दिनों छत से प्लास्टर गिरने की शिकायत भी आई थी। इसे दुरस्त करवाने के लिए 13 लाख रुपए स्वीकृत करवाए गए हैं। उनका कहना था कि छात्रसंघ चुनाव जीतने से पूर्व ही वह छात्र हित के लिए काम कर रहे थे, हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की समस्याओं पर ध्यान दिया इसी का नतीजा है कि इतना बजट छात्र शक्ति के लिए मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विवि परिसर स्थित महिला छात्रावास काफी बड़ा है लेकिन वहां चिकित्सकीय सुविधा का अभाव था, ऐसे में उन्होंने वह 24 घंटे मेडिकल सुविधा शुरू करवाने का प्रयास किया है। पुराने छात्रावासों के निए 54 लाख 46 हजार रुपए का बजट, सीसीटीवी कैमरे के लिए 10 लाख रुपए, रिपेयरिंग और अन्य कामों के लिए 212 रुपए का बजट स्वीकृत करवाया है। और क्या कुछ कहा निर्मल ने सुनते हैं-