17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विश्वविद्यालय: यूजी प्रवेश दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ी, दूसरी सूची अब 28 जून को

Rajasthan University: राजस्थान विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रथम प्रवेश सूची के तहत दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा कराने की अंतिम तिथि अब बढ़ा दी गई है। छात्र 27 जून तक अपने दस्तावेज सत्यापन करवा कर शुल्क जमा करा सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jun 27, 2025

Rajasthan University

राजस्थान विश्वविद्यालय (फोटो- पत्रिका)

Rajasthan University: जयपुर: राजस्थान विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 के स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में प्रथम प्रवेश सूची के तहत दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा कराने की अंतिम तिथि अब बढ़ा दी गई है।


केंद्रीय प्रवेश समिति के संयोजक प्रोफेसर राम अवतार शर्मा ने बताया कि पहले यह तिथि 26 जून निर्धारित थी, जिसे अब बढ़ाकर 27 जून कर दिया गया है। यानी अब छात्र 27 जून तक अपने दस्तावेज सत्यापन करवा कर शुल्क जमा करा सकेंगे।


महाविद्यालयों की द्वितीय प्रवेश सूची एक दिन आगे बढ़ी


प्रो. शर्मा के अनुसार, विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों की द्वितीय प्रवेश सूची भी एक दिन आगे बढ़ा दी गई है। पहले यह सूची 27 जून को जारी होनी थी, लेकिन अब इसे 28 जून को जारी किया जाएगा। यह बदलाव छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि उन्हें दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा करने के लिए अतिरिक्त समय मिल सके।

यह भी पढ़ें : राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बीएससी रिजल्ट 2025 किया जारी, सीधे इस लिंक से देखें परिणाम


प्रवेश प्रक्रिया में पूरा अवसर दिया जाएगा


इसके अलावा प्रोफेसर शर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि स्नातकोत्तर (पीजी) प्रवेश परीक्षा के जिन विषयों या संकायों का परिणाम अभी तक घोषित नहीं हुआ है, उन सभी अभ्यर्थियों को भी प्रवेश प्रक्रिया में पूरा अवसर दिया जाएगा। परिणाम जारी होने के बाद वे भी आवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : खेल मंत्रायल ने राजस्थान को दी बड़ी सौगात, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की पहली बार राज्य को मिली मेजबानी


विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों से समय सीमा का पालन करने और प्रवेश से जुड़ी सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी करने की अपील की है। साथ ही कहा कि प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।