
जया गुप्ता / जयपुर। धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा ने कहा कि जिस प्रकार गांवों में चौपाल होती है, उसी प्रकार सरकार महिलाओं के लिए गांवों में अलग से चौपाल बनाए। जिससे शाम को बैठकर महिलाएं बातें कर सकें। सास-बहू के लड़ाई-झगड़े को आपस में निपटा सके। विधायक की बात सुनकर सदन में दोनों पक्षों के विधायक मुस्कुरा दिए।
वहीं पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने शौचालय बनाने के लिए दी जा रही राशि पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या 12 हजार रुपए में शौचालय बनाया जा सकता है। क्या इतनी कम राशि में भारत स्वच्छ बन जाएगा। वहीं पिलानी विधायक जे पी चंदेलिया ने कहा कि कुछ जिला कलक्टरों को वहम हो गया है कि वे ही सही काम कर सकते हैं। सरपंच या पंचायत समिति कुछ नहीं कर सकती।
वहीं नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा ने कहा कि कोविड में जो परिवहन के साधन बंद कर दिए, उन्हें पुन: शुरू किया जाए। चौहटन विधायक पदमाराम ने कहा कि पीएम आवास योजना में सरकारी कर्मचारियों ने कुछ लोगों के आवेदन में लैंडलाइन फोन नंबर लिख दिए। मगर लोगों के पास फोन नहीं है। इसलिए दो लाख लोग आवास से वंचित हो गए। इसे सही करवाया जाए।
छबड़ा विधायक प्रताप सिंघवी ने कहा कि छबड़ा में 11 अप्रेल 2021 को साम्प्रदायिक दंगा हुआ था। शिव मंदिर पर दो पिल्लर गाड़ कर उर्स भरवाने की कोशिश की जा रही है। जहां उर्स भरता आ रहा है, वहीं भरवाया जाए। मंदिर की जमीन को नहीं छेड़े ।
Updated on:
15 Mar 2022 10:16 pm
Published on:
15 Mar 2022 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
