8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Vidya Sambal Yojana: विद्या संबल योजना को लेकर आई बड़ी खबर, आवदेन करने की बढ़ाई तिथि

Rajasthan Vidya Sambal Yojana : सरकारी स्कूलों में विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के माध्यम से लगाए जाने वाले शिक्षकों के आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है।

1 minute read
Google source verification
Rajasthan Vidya Sambal Yojana Application last date

Rajasthan Vidya Sambal Yojana: जयपुर। सरकारी स्कूलों में विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के माध्यम से लगाए जाने वाले शिक्षकों के आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थी सात नवंबर तक विद्यालय समय पर आवेदन कर सकेंगे। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि चार नवंबर तक ही निर्धारित की गई थी। लेकिन समय कम मिलने के कारण अभ्यर्थी आवेदन से वंचित हो रहे थे।

शिक्षा विभाग की ओर से जो रिक्त पदों की सूचनाएं जारी की गई थी, वे समय से अभ्यर्थियों को नहीं मिल पाई। ऐसे में आवेदन करने में परेशानी हो रही थी। अब अभ्यर्थी सात नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद 9 नवंबर को प्राप्त आवेदनों की सूची प्रकाशित की जाएगी और 11 नवंबर को पात्रता की जांच तथा अस्थाई वरीयता सूची प्रकाशित की जाएगी। 12 से 14 नवबंर तक आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी और 16 को अंतिम वरीयता सूची प्रकाशित की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Vidya Sambal Yojana : बेरोजगारों के लिए जी का जंजाल बनी विद्या संबल योजना, जानें पूरा मामला

17 से 18 नवंबर तक मूल दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके पश्चात 19 नवंबर को आदेश जारी किए जाएंगे और 26 नवंबर को कार्य ग्रहण करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। माध्यमिक तथा प्रारंभिक शिक्षा विभाग में किस-किस स्कूल में कितने-कितने पद रिक्त हैं, इस संबंध में सूचियां भी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा संबंधित स्कूलों में चस्पा की गई है।

यह भी पढ़ें : विद्या सम्बल योजना पर उठे सवाल, कैसे होगा विद्यार्थियों को फायदा

यह मिलेगा मानदेय

गेस्ट फैकल्टी में लगने वाले शिक्षकों को अलग-अलग मानदेय दिया जाएगा। अध्यापक लेवल प्रथम एवं द्वितीय को अधिकतम मासिक मानदेय 21 हजार रुपए, वरिष्ठ अध्यापक 25 हजार, प्राध्यापक तीस हजार, प्रयाेगशाला सहायक तथा शारीरिक शिक्षा शिक्षक को 21-21 हजार रुपए मानदेय दिया जाएगा।