
मौसम विभाग का अलर्ट : नए साल पर राजस्थान में बरसात और ओले गिरने की चेतावनी
जयपुर। प्रदेश में सर्दी लगातार रेकार्ड तोड़ रही है। सोमवार को अलवर जिले नौगांवा क्षेत्र में तापमान 41 साल बाद जमाव बिंदु पर आया। जयपुर में पारा 1.4 से और गिरकर 1 डिग्री पर आ गया। जयपुर में इतना कम पारा 55 साल पहले रहा था। जैसलमेर के चांधन में पारा माइनस 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शेखावाटी में भी सर्दी का सितम जारी रहा। लगातार चौथे दिन तापमान जमाव बिंदु के नीचे रहा। न्यूनतम तापमान जोबनेर में माइनस 1.2 डिग्री, फतेहपुर में 0.5, माउंट आबू में 1 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने बुधवार को 19 जिलों में ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि समुद्र तल से 5 किलोमीटर ऊपर चक्रवात बना हुआ है। अब 31 दिसबर को मौसम खुला रहेगा लेकिन एक जनवरी को सीकर, झुंझुनूं, अजमेर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर, करौली, बूंदी, भीलवाड़ा, चितौडगढ़़, प्रतापगढ़, उदयपुर, कोटा, झालावाड़, बारां, बांसवाड़ा जिले में बादलों की गर्जना के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की संभावना है।
कोहरे के कारण गड़बड़ाया हवाई यातायात
कोहरे के कारण हवाई यातायात गड़बड़ाया रहा। जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो दर्जन से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई। कम दृश्यता के कारण सुबह 3 घंटे तक विमान न तो उतर पाए, न उड़ पाए। चार विमानों को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया। जोधपुर हवाई अड्डे पर भी यही हाल रहा। जोधपुर से दिल्ली और पुणे के विमान रद्द किए गए। कई विमान देर से आए। रेल यातायात भी खासा प्रभावित रहा। जयपुर में 12 से अधिक रेलगाडिय़ां देर से पहुंची।
सर्दी के कहर से पशु-पक्षी भी बेहाल, खेत में मृत मिले सात मोर
जयपुर के पास शाहपुरा में हाड़ कंपाने वाली सर्दी के कहर से आमजन व पशु-पक्षी भी बेहाल हो गए है। शाहपुरा वन रेंज कार्यालय के अधीन क्षेत्र में त्रिवेणीधाम समीप देवीपुरा मोड़ पर एक खेत में दो मोर व पांच मोरनी मृत पड़े मिले हैं। वनअधिकारियों के मुताबिक प्रथम दृष्टया मोर व मोरनी की मौत ठंड से होना पाया गया है।
Published on:
30 Dec 2019 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
