weather update : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर जोरदार रहा। जयपुर समेत राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश हुई। बाड़मेर में सर्वाधिक 2.5 इंच बारिश दर्ज की गई। बारिश की वजह से रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट के आसार हैं। मौसम विभाग का ताजा अलर्ट है कि आने वाले 2 घंटों में जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली में बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होगी। कुछ जिलों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।