जयपुर

राजस्थान मौसमः सर्दी ने दिखाए तीखे तेवर, इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट

Rajasthan Weather: राजस्थान में शीतलहर और गलन से नए साल का आगाज हुआ। वहीं माउंट आबू में 16 साल में दूसरी बार नववर्ष के पहले दिन पारा शून्य पर पहुंच गया।

less than 1 minute read
Jan 01, 2023

जयपुर। राजस्थान में शीतलहर और गलन से नए साल का आगाज हुआ। वहीं माउंट आबू में 16 साल में दूसरी बार नववर्ष के पहले दिन पारा शून्य पर पहुंच गया। शीतलहर से बचने के लिए लोगों ने सवेरे-शाम व रात को रूम हीटर को उपयोग किया। कई जगह लोग अलाव तापते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलेगी। मौसम साफ होते ही फतेहपुर में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री गिर गया। सर्दी से बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों के साथ अलाव व हीटर का सहारा लेना पड़ा।

इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार सीकर, चूरू, झुंझुनूं सहित प्रदेश के नौ जिले आगामी चौबीस घंटे अति शीतलहर की जद में रहेंगे। इसके बाद पांच जनवरी तक शीतलहर चलेगी। जिलों में अगले चार दिन शीतलहर चलेगी। केन्द्र के यलो अलर्ट के अनुसार प्रदेश के सीकर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, करौली, अलवर, भरतपुर, धौलपुर व श्रीगंगानगर जिलों में चार जनवरी तक शीतलहर चलने की संभावना है। जिसकी वजह से तापमान में गिरावट का दौर आगे भी जारी रह सकता है।

माउंट आबू में नववर्ष की शुरुआत शून्य डिग्री तापमान के साथ हुई। जिसके चलते यहां नव वर्ष बनाने और हसीन वादियों को निहारने आए पर्यटक कड़ाके की सर्दी का आनंद लिया।

Updated on:
01 Jan 2023 09:07 pm
Published on:
01 Jan 2023 08:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर