जयपुरPublished: May 25, 2023 03:22:35 pm
Navneet Sharma
Rajasthan Weather Update : मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर जयपुर, टोंक, बूंदी, झुंझुनू, चूरू,सीकर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा जिलों मे हल्की से मध्यम वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बताई है।
Rajasthan Yellow Alert : भीषण गर्मी से जूझते राजस्थान को आंधी-बारिश से राहत मिली। बुधवार सुबह से ही मौसम बदला और तेज हवाओं ने मौसम खुशनुमा बना दिया। सुबह 10 बजते-बजते आसमान में बादल छा गए। राजस्थान में बुधवार से पश्चिम विक्षोभ का असर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर जयपुर, टोंक, बूंदी, झुंझुनू, चूरू,सीकर, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा जिलों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बताई है। सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान के सिकराय, दौसा में 45 एमएम और पश्चिमी राजस्थान के नोहर, हनुमानगढ़ में 40 एमएम दर्ज की गई है।