17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम अपडेट: राजस्थान में फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Forecast : जयपुर सहित पूरे प्रदेशभर में हर सप्ताह नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से रात को गुलाबी सर्दी का अहसास आमजन को हो रहा है। दोपहर में सूर्यदेव की तपिश से तापमान में बढ़ोतरी जारी है। शुक्रवार को सभी जगहों पर मौसम शुष्क रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan weather forecast : New western disturbance will become active again

फाइल फोटो

Rajasthan Weather forecast : जयपुर। जयपुर सहित पूरे प्रदेशभर में हर सप्ताह नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से रात को गुलाबी सर्दी का अहसास आमजन को हो रहा है। दोपहर में सूर्यदेव की तपिश से तापमान में बढ़ोतरी जारी है। शुक्रवार को सभी जगहों पर मौसम शुष्क रहा।

इस बीच 10 से 12 मार्च के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई जिलों में मौसम में परिवर्तन नजर आएगा। कई जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। ऐसे में फिलहाल ठंडी हवाओं की वजह से सर्दी का अहसास भी होता रहेगा।

प्रमुख जगहों का पारा
इधर सीकर में बीती रात हवाएं थमने के कारण न्यूनतम तापमान में डेढ़ डिग्री की बढ़ोतरी हुई। प्रदेश में सबसे अधिक पारा पाली का 32.4, भीलवाड़ा का 30.4, उदयपुर का 29, जयपुर का 28.2, पिलानी का 28.6, बाड़मेर का 30.8, भीलवाड़ा का 30.4, जोधपुर का 29.7, कोटा का 29, सीकर का 26.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया।