19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान मौसमः यहां तेज हवा के साथ तूफानी बारिश, जयपुर में छाया धूल का गुबार

प्रदेश पर सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार को राजधानी समेत कई जिलों पर दिखा। राजधानी में दोपहर बाद से ही धूलभरी आंधी चलना शुरू हो गई। कुछ देर में पूरे शहर पर धूल का गुबार छा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan weather forecast update today

जयपुर। प्रदेश पर सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार को राजधानी समेत कई जिलों पर दिखा। राजधानी में दोपहर बाद से ही धूलभरी आंधी चलना शुरू हो गई। कुछ देर में पूरे शहर पर धूल का गुबार छा गया। धूल इतनी अधिक थी कि सौ मीटर दूरी पर देखने में भी मुश्किल हो रही थी। दृश्यता घटती रही, जिसके कारण दुपहिया वाहनों चालकों व राहगीरों को परेशानी हुई। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में 36 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली। विक्षोभ का असर शुक्रवार को भी रहेगा। जिसके चलते धूलभरी आंधी के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है।

कई जगह पेड़ उखड़े, हॉर्डिंग-बैनर गिरे
जोधपुर में शाम को 40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से धूल भरी हवा चली। घनघोर घटाएं, मेघगर्जना और आकाशीय बिजली के साथ मानसून जैसा मौसम हो गया। हवा में धूल से आसमां पीला हो गया। कुछ ही देर में तेज बौछारें शुरू हो गई। आधे घण्टे तक तेज हवा के साथ तूफानी बारिश हुई। इसके बाद रुक-रुक रात तक बारिश का सिलसिला चलता रहा। सडक़ों पर पानी फैल गया। तेज हवा और बारिश से कई जगह पेड़ उखड़ गए। कुछ जगह हॉर्डिंग-बैनर भी नीचे आ गए।

हवाओं के साथ बरसे बादल, मौसम हुआ सुहाना
सीकर जिले में मौसम ने करवट ले ली है। सीकर शहर, खंडेला, धोद व आसपास के कई इलाकों में बरसात शुरू हो गई है। जो हल्की तो कहीं मध्यम गति से बरस रही है। तेज हवाओं के साथ हुई बरसात इस बरसात से तापमान में भी कमी होने के साथ मौसम सुहाना हो गया है। इससे पहले अंचल में 11.30 बजे तक धूप खिली रही। जिसके बाद अचानक बादल घिर आए। करीब 12 बजे अचानक हवाओं ने तेजी पकड़ ली। जिसके साथ ही बादलों ने बरसना भी शुरू कर दिया।