
Rajasthan Weather News: राजस्थान में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में बाड़मेर में सर्वाधिक 38 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं शहर का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहा।
आने वाले दिनों में राजस्थान के विभिन्न जिलों में तापमान में और भी वृद्धि देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि आने वाले 7 दिन मौसम शुष्क बना रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 24 घंटे में राजस्थान का मौसम बदलने वाला है। अधिकतम तापमानों में 2°C तक की कमी होने की सम्भावना है तो वहीं तत्पश्चात 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होने के आसार है। ऐसे में राजस्थान का मौसम बदलेगा और गर्मी वर्तमान की तुलना में और ज्यादा पड़ेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में आगामी दो सप्ताह के मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो प्रथम सप्ताह के दौरान मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा। 26 और 27 मार्च को उत्तर-पश्चिम के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
Published on:
21 Mar 2024 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
