
Rajasthan Weather : राजस्थान में लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार है ताकि बढ़ते तापमान और लू से राहत मिल सके। ऐसे में आइएमडी ने राजस्थान के कई जिलों के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी कर खुशखबरी दी है। राजस्थान में महीने की शुरुआत यानी 1 जून से ही पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में राजस्थान के कई जिलों में आगामी तीन घंटों के भीतर यानी 180 मिनट में अंधड़ के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने आज राजस्थान के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आगामी तीन घंटों के अंदर राजस्थान के जयपुर समेत, भरतपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, अलवर, गंगानगर, दौसा और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है, यहां आगामी तीन घंटों के अंदर अंधड़ के साथ बारिश होगी। ऐसे में तापमान में 1-2 डिग्री की कमी दर्ज होगी और लोगों को लू से राहत मिलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने राजस्थान के नागौर, धौलपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा जिलों के लिए आगामी तीन घंटे का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बारिश हो सकती है तथा तापमान में कमी आएगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में आगामी 48 घंटे में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है। बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखी जाएगी। आइएमडी के मुताबिक, तापमान इस दौरान 45 डिग्री के नीचे रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, धौलपुर और भरतपुर में लॆोगों को हीटवेव से राहत मुलने की उम्मीद नहीं है। यहां लोगों को बयंकर गर्मी और लू का सामना करना पड़ेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में 4-5 जून को पुन: अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया जा सकता है। ऐसे में कई जिलों में हीटवेव दर्ज होने की संभावना है।
Updated on:
01 Jun 2024 04:47 pm
Published on:
01 Jun 2024 03:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
