जयपुर

Rajasthan Weather: राजस्थान में 28 जून को इन जिलों में बारिश का अलर्ट, 29 जून से अगले सात दिन तक यह रहेगी स्थिति

अगले एक सप्ताह तक प्रदेशभर में मानसून की बारिश जारी रहने का अलर्ट जारी किया है। दो या तीन जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में अगले सात दिन तक लगातार बारिश होने वाली है।

2 min read
Jun 28, 2025
patrika photo

जयपुर। मानसून की बारिश अब पूरे प्रदेश में सक्रिय हो चुकी है। मौसम विभाग ने आज 29 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर को छोड़कर बाकी सभी जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। कल भी कई जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें

मौसम केंद्र जयपुर की ओर से अगले एक सप्ताह तक प्रदेशभर में मानसून की बारिश जारी रहने का अलर्ट जारी किया है। दो या तीन जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश में अगले सात दिन तक लगातार बारिश होने वाली है। हालांकि मानसून की गति अब धीमी पड़ी है। अति भारी बारिश के बजाय छितराई बारिश होने से किसानों के लिए फायदे का सौदा माना जा रहा है। कुछ दिन के अंतराल से बारिश होने पर पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में किसान फसलों की बुवाई भी कर रहे हैं। अच्छी बारिश के चलते इस बारिश अच्छी पैदावार होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

जैसलमेर में शुक्रवार को 68 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। यह पिछले 10 वर्षों में जून माह में एक दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है। इससे पहले 2019 में 21 जून को 55.5 मिमी बारिश हुई थी। कोटा, सीकर, जयपुर, अलवर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर समेत अन्य जिलों में भी तेज बरसात हुई।

आज इन जिलों में बारिश की चेतावनी..

मौसम विभाग के अनुसार अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर और नागौर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अजमेर, भीलवाड़ा और पाली में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। तेज बारिश वाले जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है, जबकि भारी बारिश वाले जिलों में हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है।

हो रहे हादसे, किसी ने गवाई जान तो कोई बह गया..

बारिश के कारण कई जगह हादसे भी हुए। बूंदी के तालेड़ा क्षेत्र के बरधा डैम पर कोटा से पिकनिक मनाने आए तीन दोस्त पानी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से दो युवक तैरकर बाहर आ गए, लेकिन एक युवक अब भी लापता है। इसी तरह बांसवाड़ा में पुलिया पार करते समय दो युवक बाइक समेत बह गए, जिसमें एक युवक तो बाहर निकल आया लेकिन दूसरा बह गया।

डूंगरपुर में बारिश के दौरान एक बच्ची गड्ढे में गिर गई और उसकी मौत हो गई। बिजली गिरने की घटनाओं में बूंदी में एक महिला और युवक, सिरोही में एक बच्चा और डूंगरपुर में एक युवक की जान चली गई। सीकर के सांवली चौराहे पर जलभराव के कारण बीकानेर नेशनल हाईवे पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पाली, अजमेर और जालौर में भी दोपहर के समय अच्छी बारिश हुई।

Published on:
28 Jun 2025 01:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर