
Heatwave: राजस्थान में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य के गंगानगर और चूरू जिलों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। गंगानगर में तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से 7.6 डिग्री अधिक है। वहीं चूरू में भी तापमान सामान्य से 5.7 डिग्री ज्यादा रहा।
आज राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। खासकर जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा संभाग तथा शेखावटी क्षेत्र में कई स्थानों पर लू जैसे हालात बन सकते हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है, खासकर दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें।
इसके अलावा जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में तेज सतही हवाएं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से) चलने और धूल भरी आंधी आने की भी संभावना जताई गई है। इन परिस्थितियों में दृश्यता कम हो सकती है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने लोगों से अपील की है कि वे गर्मी और लू से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें। धूप में निकलते समय सिर को ढकें, हल्के रंग के कपड़े पहनें और पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें।
Updated on:
19 Apr 2025 12:03 pm
Published on:
19 Apr 2025 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
