
Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में मानसून का दौर जारी है लेकिन इसकी गति धीमी होती नजर आ रही है। मौसम विभाग जयपुर ने आज कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के जयपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनूं और टोंक में आज बारिश की संभावना जताई गई है। यहां आज हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग ने बताया कि राजस्थान में मानसून का तंत्र पूरे महीने सक्रिय रह सकता है। बचे हुए शेष सप्ताह में कई जिलों में बारिश रूक-रूक कर होती रहेगी। अंतिम सप्ताह यानी 23 सितंबर से 29 सितंबर तक भी हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। आइएमडी के मुताबिक, अब आगामी दिनों में भारी बारिश की कोई गुंजाइश नहीं दिखाई दे रही है।
आइएमडी के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश आने वाले दिनों में हो सकती है लेकिन पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालिया दिनों में दिन का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। 37 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंच रहा है लेकिन रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है व हल्की- हल्की ठंडक का एहसास भी अब हो रहा है। मौसम विभाग जयपुर की मानें तो इस साल दौसा जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो-
Published on:
20 Sept 2024 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
