
Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में जनवऱी का पहला पखवाड़ा अब तक मौसम के कई रंग देख चुका है। तीन दिन तक प्रदेशभर में बारिश का जोर रहा और अब दो दिन तक कोहरा परेशान करेगा। इसके बाद राजस्थान के दर्जनभर जिले शीतलहर की चेपट में रहेंगे। कहा जा सकता है कि इस बार मकर संक्रांति पर भी शीतलहर चलेगी। जहां पतंगबाजी होती है वहां लोगों को सर्द हवाओं के बीच पतंगबाजी करनी पड़ेगी। मौसम विभाग ने 14 जनवरी तक शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है।
10 से 15 तक आसमान साफ
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा के अनुसार 10 से 15 जनवरी तक आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा। इस दौरान राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर का जोर रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान की बात करें तो जहां शीतलहर का जोर रहेगा, वहां तापमान 4 डिग्री के आसपास रह सकता है। ऐसे में रात में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी।
यूं रहा न्यूनतम तापमान
राजस्थान में रविवार सवेरे 8.30 बजे तक न्यूनतम तापमान की बात करें तो फतेहपुर 5.1, बीकानेर 5.0, चूरू 6.6, श्रीगंगानगर 6.5, सीकर 8.2, जयपुर 12.3, सिरोही 7.8, हनुमानगढ़ 6.9, नागौर 5.8, जैसलमेर 7.5, डबोक 6.1, चित्तौड़गढ़ 7.0, पिलानी 8.9, अजमेर 8.6, भीलवाड़ा 8.0, बाड़मेर 8.9 डिग्री दर्ज किया गया।
कब कहां चलेगी शीतलहर
10 जनवरी को अवलवर, भरतपुर, सीकर, झंझुनूं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, नागौर और आसपास घना कोहरा रहेगा और शीतलहर चलेगी।
11 जनवरी को अवलवर, भरतपुर, सीकर, झंझुनूं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, नागौर और आसपास शीतलहर चलेगी।
12 जनवरी को अवलवर, भरतपुर, सीकर, झंझुनूं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, नागौर और आसपास शीतलहर चलेगी।
13 जनवरी को अवलवर, भरतपुर, सीकर, झंझुनूं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, नागौर और आसपास शीतलहर चलेगी।
14 जनवरी को अवलवर, भरतपुर, सीकर, झंझुनूं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, नागौर और आसपास शीतलहर चलेगी।
Published on:
09 Jan 2022 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
