जयपुर

Rajasthan Weather Update: जयपुर में 102.38% ज्यादा हुई बारिश, 5 जिलों के लिए आया येलो अलर्ट, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने आज के लिए 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए बासंवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और उदयपुर में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है।

less than 1 minute read
Jul 21, 2025
IMD Monsoon Heavy to Very Heavy Rain Alert

Jaipur Weather Update: जयपुर में रविवार को बारिश का दौर धीमा रहा। सुबह हल्की बारिश हुई। इसके बाद दिनभर कहीं बादल छाए रहे तो कहीं धूप निकली।

मौसम केन्द्र के अनुसार शहर में बारिश का दौर आने वाले दिनों तक थम गया है। इसके अलावा जयपुर में अभी सामान्य से 102 फीसदी अधिक बारिश हुई है। जल संसाधन विभाग के अनुसार जयपुर की सामान्य बारिश 511.93 मिलीमीटर है। एक जून से अभी तक सामान्य बारिश 189.29 है, जबकि 383.09 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। ऐसे में सामान्य से 102.38% अधिक बारिश हुई है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Weather: आगामी 7 दिन बाद ‘धमाकेदार बारिश’ लौटने की संभावना, मानसून ट्रफ लाइन ने यहां बदली दिशा

5 जिलों में आज येलो अलर्ट


मौसम विभाग ने आज के लिए 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए बासंवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और उदयपुर में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है।

कल भारी बारिश का अलर्ट


वहीं कल के लिए अलवर, बारां और झालावाड़ में भारी बारिश के साथ भरतपुर, बूंदी, दौसा और कोटा में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है।

आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 6-7 दिन बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। उसके बाद 27-28 जुलाई के आसपास एक नया तंत्र सक्रिय होगा जिसके प्रभाव से फिर भारी से अतिभारी बारिश का दौर शुरू होगा।

बारां में आज होगी बारिश

बारां शहर में रविवार को सुबह से ही धूप खिली रही, हालांकि इस मध्य हल्के बादलों की आवाजाही भी बनी। अधिकतम तापमान एक डिग्री और बढक़र 34 डिग्री पर पहुंच गया। वही न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री की बढ़ोत्तरी होकर 28 डिग्री हुआ। जिसके चलते उमस का अहसास भी हुआ। मौसम विभाग के अनुसार जिले में सोमवार व मंगलवार को को धूपछांव तथा बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को बादलों के साथ मामूली बरसात, और शनिवार तथा रविवार को सामान्य बारिश होने का अनुमान जताया है।

ये भी पढ़ें

Bisalpur Dam: अब किसी भी पल बज सकता है गेट खोलने का सायरन, 1 मीटर से भी कम रह गया खाली

Updated on:
21 Jul 2025 09:42 am
Published on:
21 Jul 2025 07:32 am
Also Read
View All

अगली खबर