Rajasthan weather update : पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदल गया है। बीती रात से छाए बादलों के कारण दिन और रात का तापमान बढ़ा है।
Rajasthan weather update : जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदल गया है। बीती रात से छाए बादलों के कारण दिन और रात का तापमान बढ़ा है। सीकर में मंगलवार सुबह बादल छाए और नमी बढ़ने के कारण मामूली ठंडक रही। दिनभर बादलों की लुकाछिपी के कारण अधिकतम तापमान बढ़ा।
दोपहर बाद मौसम पलटा और हवाएं चलने लगी जिससे बारिश के आसार नजर आए। वहीं श्रीगंगानगर सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद चली तेज हवा के कारण ठंडक रही। बीकानेर में भी हल्की बूंदाबांदी हुई। जयपुर सहित अन्य जिलों में हवा चली, हालांकि धूप के कारण सर्दी महसूस नहीं हुई।
हल्की बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को उत्तर पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू व आसपास के जिलों में बादल छाए रहने व मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।