
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। रात के तापमान में जहां कमी देखने को मिल रही है, वहीं दिन के तापमान में हल्का उछाल आया है। राजस्थान के अधिकतर जिलों में रात के पारा 20 डिग्री से कम पहुंच गया है। इससे रात को सर्दी का अहसास होने लगा है।
रविवार को राजस्थान के 24 शहरों में रात का पारा 20 डिग्री से कम पहुंच गया है। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 12 डिग्री दर्ज किया गया। इनमें छह शहरों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के पास रिकॉर्ड किया गया। वहीं, दिन का तापमान पिलानी में 37 डिग्री तक पहुंच गया। राजधानी जयपुर में रात का न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही आने वाले दिनों में उत्तर- पश्चिमी हवाएं चलने लगेगी। इसके असर से तापमान में उतार-चढ़ाव आएगा और सर्दी बढ़ जाएगी।
इन शहरों में यह रहा रात का पारा डिग्री सेल्सियस में
माउंट आबू : 12
सिरोही में 13. 6
सीकर में 14. 0
भीलवाड़ा में 14. 6
अंता बारां में 14. 8
करौली में 15. 6
भीलवाड़ा 15. 6
फतेहपुर में 15. 9
जालोर में 16. 3
धौलपुर में 16. 8
अलवर 17. 0
वनस्थली 17. 1
डबोक में 17. 1
संगरिया में 17. 6
डूंगरपुर में 17. 7
गंगानगर में 18. 7
चूरू में 18. 3
पिलानी 18. 2
जोधपुर में 18. 5
ईआर रोड 18. 4
अजमेर 18. 4
चित्तौड़गढ़ 18. 7
कोटा 19. 0
जयपुर 19. 8
Published on:
30 Oct 2023 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
