जयपुर। राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच आज से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। आज प्रदेश के 24 जिलों में आंधी-बारिश की संभावना है। कई जगह सुबह से ही बादल छाए हुए है। मौसम विभाग ने भी आज से चार दिन तक अधिकतर जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है। 20 जून के बाद राजस्थान में मानसून के प्रवेश की संभावना है।
शुक्रवार को अलवर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर, प्रतापगढ़ में बादल छाए और आंधी चलने के साथ बूंदाबांदी हुई। वहीं, जयपुर में दोपहर तीन बजे बाद बादलों की आवाजाही के साथ ही कुछ जगहों पर धूलभरी आंधी चली। मौसस के बदले मिजाज से तापमान में थोड़ी गिरावट आई।
अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जैसलमेर और नागौर में आंधी—बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पाली, जोधपुर, जालोर और बाड़मेर में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में हीटवेव का रेड अलर्ट रहेगा। चूरू में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट है। इसके अलावा झुंझुनूं और बीकानेर में हीटवेव का येलो अलर्ट रहेगा।
15 जून: मौसम विभाग ने 15 जून को बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, पाली, सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा और जयपुर में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, गंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, दौसा, नागौर, सीकर, झुंझनूं और चूरू में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
16 जून: नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, पाली, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, अजमेर और भीलवाड़ा में 16 जून को आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। वहीं, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां और झालावाड़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
17 जून: अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, बाड़मेर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली में 17 जून को आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। वहीं, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा और सवाई माधोपुर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Updated on:
14 Jun 2025 11:42 am
Published on:
14 Jun 2025 10:08 am