
उत्तरी हवाओं का दिखा असर, पारा गिरा।
जयपुर। राजस्थान में इस बार नवंबर में दिसम्बर जैसी सर्दी पड़ रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद प्रदेश में भी हवा का रूख बदल गया है। उत्तरी हवाएं सर्दी बढ़ा रही हैं और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। सोमवार की रात सीजन की अब तक की सबसे सर्द रात रही। माउंट आबू में पारा गिरकर 5 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया। राज्य में 12 स्थानों पर पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। जयपुर में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई और पारा 12.6 डिग्री पर पहुंच गया।
अलाव का सहारा लेने को मजबूर आमजन व पर्यटक
प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में अब धीरे-धीरे सर्दी ने तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार दो दिन न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहने के बाद सोमवार को अचानक 1 डिग्री सेल्सियस कम होने के साथ पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। उधर अल सुबह बादल नीचे उतरने व कोहरा छाए रहने से भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा। माउंट आबू में लगातार बढ़ रही सर्दी के बीच कई स्थानों पर लोगों ने अलाव का सहारा लिया। वहीं, पर्यटक व आमजन दिनभर गर्म कपड़ों में लिपटे रहे।
हवाओं की बदलेगी दिशा
मौसम विज्ञानियों के अनुसार नवम्बर माह के दूसरे पखवाड़े में सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज सर्दी रहेगी। विक्षोभ के असर हवाओं की रफ्तार तेज हो जाएगी। न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आएगी वहीं अधिकतम तापमान भी कम होगा। नम हवाएं चलने से दिन में भी ठंड का अहसास होगा। साफ मौसम के कारण लोगों को धूप अच्छी लगेगी। नमी बढ़ने और ओस गिरने से रबी की फसलों को फायदा मिलेगा।
इन स्थानों पर दस डिग्री से कम तापमान
भीलवाड़ा -- 9.2 अलवर -- 9.9
पिलानी -- 9.5
चित्तौड़गढ़ -- 9.5
फलौदी -- 9.2
चूरू ----- 6.7
नागौर ----- 9.2
बारां ---- 9.6
हनुमानगढ़ -- 9.5
करौली --- 8.6
फतेहपुर --- 5.6
माउंट आबू -- 5
Published on:
21 Nov 2022 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
