28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: 19 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट, इस वजह से बदल रहा है मौमस

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोम के असर से आंधी और बारिश का दौर जारी है। अरब सागर से आ रही नमी के कारण दिन और रात के तापमान में लगातार अंतर कम होता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पांच संभाग में आंधी और बारिश होगी।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Weather Update: Thunderstorm and rain alert in 19 districts

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोम के असर से आंधी और बारिश का दौर जारी है। अरब सागर से आ रही नमी के कारण दिन और रात के तापमान में लगातार अंतर कम होता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को प्रदेश के पांच संभाग में आंधी और बारिश होगी। इसको लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है। 8 मई से तापमान में 3 से 5 डिग्री बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है । वहीं पिछले 24 घंटों में अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।

पांच संभाग में बारिश का अलर्ट
अजमेर और जैसलमेर में सोमवार दोपहर को मौसम बदला और तेज हवा चलने लगी। इसके बाद बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। झालावाड़ के भीमसागर क्षेत्र में रातभर बारिश जारी रही। तेज अंधड़ की वजह शादी समारोह में लगे टेंट पांडाल गिर गए। आमजन को खासी परेशानी उठानी पड़ी। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में आंधी बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह जारी रहने की प्रबल संभावना है। 8 मई से आंधी बारिश में कमी आएगी और अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में आंधी और बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : जोरदार बारिश के साथ गिरे ओले, बिजली गिरने से किसान की मौत, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

भीलवाड़ा के शाहपुरा में 75 एमएम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश भागों में हल्के से मध्यम बारिश हुई। कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओले भी गिरे। सर्वाधिक बारिश शाहपुरा (भीलवाड़ा) में 75mm नीमराणा (अलवर) में 60 mm, खेतड़ी (झुंझुनूं) में 50 mm राजधानी जयपुर में 7.6 mm बारिश दर्ज। फलोदी (जोधपुर) सर्वाधिक 35.6 mm बारिश दर्ज की गई है।

बंगाल की खाड़ी से भी हवा को मिल रही नमी
मौसम केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अभी जो मौसम में परिवर्तन हो रहा है, उसका कारण सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ है। विक्षोभ को पूर्वी हवा का भी साथ मिल रहा है। आमतौर पर प्रदेश में अरब सागर से आने वाली हवा से ही नमी होती है। अभी बंगाल की खाड़ी से भी नमी वाली हवा आ रही है। विक्षोभ को हवा का सपोर्ट मिलने से सिस्टम का असर और ज्यादा बढ़ गया है।