
Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में 24 घंटे में एक फिर मौसम बदलेगा। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के कुछ जिलों में सोमवार दोपहर बाद मौसम बदलेगा और तेज आंधी और बारिश हो सकती है। वहीं रविवार को राज्य के अधिकांश भागों में 2 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.2 डिग्री व फलौदी में 37.2 डिग्री दर्ज किया गया है। रबी की फसलें इस समय पकाव ले रही है और तापमान में आ रहे उतार-चढ़ाव का असर फसलों पर पड़ने के कारण किसानाें में चिंता बढ़ती जा रही है।
आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, कोटा व जयपुर संभाग में 13-14 मार्च को दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश व अचानक तेज हवाएं दर्ज होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग व गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में 13 मार्च को दोपहर बाद मध्यम दर्जे के थंडरस्टोर्म गतिविधियां के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। 16-17 मार्च को एक और नया पश्चिमी सक्रिय होने से फिर थंडरस्टॉर्म गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना।
यहां बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 13 मार्च को भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, जालोर, नागौर और पाली जिले में बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।
Published on:
12 Mar 2023 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
