
जयपुर। राजस्थान में पिछले तीन दिन से मौसम बदला हुआ है। कई जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है। जयपुर, कोटा और बीकानेर संभाग के जिलों में सोमवार शाम को तेज आंधी के साथ बारिश हुई। जिससे तापमान में गिरवाट दर्ज की गई। वहीं बेमौसम बारिश से फसलें खराब हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बीते 12 घंटे के दौरान मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि दर्ज की गई। जयपुर में 2.8,अजमेर 2.0, जैसलमेर 1.1, जोधपुर 0.6 और सिरोही 0.5 मिमी बारिश दर्ज की है।
यहां बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक 8 मार्च बुधवार को जयपुर, भरतपुर, अजमेर व कोटा संभाग में बारिश के साथ 30-40 Km स्पीड से हवाएं चलेगी। वहीं एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के नागौर, चूरु जिलों में भी हल्की बारिश व शेष भागों में मौसम शुष्क रहेगा।
9 मार्च से इस सिस्टम का असर राज्य के अधिकांश भागों से समाप्त होगा और अगले चार दिन मौसम शुष्क रहने व अधिकतम तापमान में दो से 4 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 13-14 मार्च से राज्य में सक्रिय होने से फिर थंडरस्टॉर्म गतिविधियां दर्ज होने की संभावना।
Published on:
08 Mar 2023 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
