scriptराजस्थान में बारिश के साथ ओले गिरे, फसल नष्ट देख रो पड़े किसान, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम | Rajasthan weather update: weather forecast rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में बारिश के साथ ओले गिरे, फसल नष्ट देख रो पड़े किसान, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Update : राजस्थान के अधिकांश जिलों में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को मेघ खूब बरसे। कई घंटों तक हुई तेज बारिश से सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई। वहीं कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे।

जयपुरMar 31, 2023 / 08:47 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan weather update: weather forecast rajasthan

Rajasthan Weather Update : राजस्थान के अधिकांश जिलों में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को मेघ खूब बरसे। कई घंटों तक हुई तेज बारिश से सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई। वहीं कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे।

Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान के अधिकांश जिलों में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को मेघ खूब बरसे। कई घंटों तक हुई तेज बारिश से सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई। वहीं कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। खेतों में ओलों की परत जम गई। ओले-बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। बारिश और ओले के साथ ही तेज हवा से सर्दी फिर लौट आई। तापमान में 6-7 डिग्री तक की गिरावट हुई। लोगों ने पंखे बंद कर एक बार फिर से स्वेटर पहन लिए। इस बार अप्रेल का आगाज एसी के बजाए स्वेटर से हुआ है।

बरसात संग गिरे चने के आकार के ओले
अलवर के मालाखेड़ा उपखंड में आधा घंटा ओलावृष्टि हुई। जिससे जौ, गेहूं चने की फसल नष्ट हो गई। फसल नष्ट देख किसान रो पड़े। नागौर जिले के मकराना एवं कुचामन में बारिश के दौरान करीब बीस मिनट तक ओले गिरे। अजमेर में तेज बरसात के संग चने के आकार के ओले गिरे। करीब आधा घंटे तक बरसात का दौर चला। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बारिश व ओलावृष्टि से खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई। टोंक जिले के कई गांवों में चने से बड़े आकार के ओले गिरे।

यह भी पढ़ें

कोटा में तूफानी हवा संग बारिश, बूंदी में ओले गिरे

जोधपुर में 30.4 मिमी, सीकर में 25 मिमी बारिश
जोधपुर में दिनभर में 30.4 मिमी बारिश हुई। बारिश से हवा में नमी बढ़ जाने से मौसम सर्द हो गया। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से छह डिग्री कम है। बरकतुल्लाह खां स्टेडियम परिसर के पिछले हिस्से की दीवार शुक्रवार सुबह भर-भराकर ढह गई। मलबे में दबने से वहां खड़ी 6-7 कारें व चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं कोटा में तूफानी हवा संग बारिश हुई। बिजली कड़कड़ाती रही। सीकर तहसील क्षेत्र में 25 मिमी बारिश दर्ज की गई। नीमकाथाना के पाटन, कटराथल इलाके में ओले गिरे।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां बिछ गई ओलों की चादर, फूट पड़ी किसानों की रूलाई

दो दिन रहेगा मौसम शुष्क, 3 को फिर बदलेगा मौसम
सिस्टम का असर शनिवार को समाप्त हो जाएगा। 1 व 2 अप्रेल को मौसम शुष्क रहेगा। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार एक और नया पश्चिमी विक्षोभ तीन अप्रेल को सक्रिय होगा। जिसके असर से बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के भागों में एक बार फिर मेघगर्जन, तेज हवा व हल्की बारिश होने की संभावना है।

https://youtu.be/ZQfG2k2vpDs

Home / Jaipur / राजस्थान में बारिश के साथ ओले गिरे, फसल नष्ट देख रो पड़े किसान, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो