Weather Update :फिर बदलेगा मौसम, इन 18 जिलों में आंधी और बारिश यलो अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में तेज गर्मी का दौर जारी है। बुधवार को ज्यादातर जिलों में तेज गर्मी व उमस ने लोगों के पसीने छुडा दिए। गर्मी व उमस के कारण लोग बेहाल रहे। गर्मी का असर सुबह से ही शुरू हो गया।

जयपुर

Updated: June 07, 2023 08:48:59 pm

Rajasthan weather update : जयपुर। राजस्थान में तेज गर्मी का दौर जारी है। बुधवार को ज्यादातर जिलों में तेज गर्मी व उमस ने लोगों के पसीने छुडा दिए। गर्मी व उमस के कारण लोग बेहाल रहे। गर्मी का असर सुबह से ही शुरू हो गया। दिनभर गर्म हवा लोगों को झुलसाती रही। शाम ढलने के बाद भी उमस का जोर कम नहीं हुआ। दिन के साथ रातें भी तप रही हैं। बुधवार को प्रदेश में 11 स्थानों पर तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान चूरू में 42.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं जयपुर में तापमान 38.8 डिग्री रहा।

Weather Update

आंधी-बारिश के आसार
हिमालय के तराई क्षेत्रों में बने नए मौसम तंत्र के असर से गुरुवार को आंधी-बारिश की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 18 जिलों के लिए अंधड व बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में आया रेतीला अंधड़, हई मूसलाधार बारिश

बाजरे की बुवाई शुरू
खरीफ की फसलों की बुवाई को लेकर खेतों में हलचल शुरू हो गई। किसानों ने अपने खेतों से खरपतवार हटाने और चारों तरफ मेडबंदी करना शुरू कर दिया है। बारानी खेतों में अगेते बाजरे और सिंचाई सुविधा वाले खेतों में मूंगफली की बुवाई शुरू हो गई है।

होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, पांच दिनों के लिए इंटरनेट बैन, स्कूल भी बंदराजनीति के लिए आतंकवाद पर एक्शन नहीं लेना गलत, UNSC में बदलाव की अपील- एस जयशंकरBJP नेता शाहनवाज हुसैन को आया हार्ट अटैक, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिरRam Mandir: 15 से 24 जनवरी के बीच अयोध्या में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, PM Modi रहेंगे मौजूदउत्तर से दक्षिण तक इन दलों ने छोड़ा NDA का साथ, लोकसभा चुनाव में असर पड़ना तय!करप्शन केस में पूर्व मनप्रीत सिंह बादल,अदालत ने जारी किया लुकआउट सर्कुलरWorld cup 2023: श्रीलंका टीम का एलान, वानिंदु हसरंगा और दुष्मंथ चमीरा को नहीं मिली जगहMP की तर्ज पर राजस्थान में BJP बाटेंगी टिकट, इन्हें बनाएगी उम्मीदवार
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.