
रात के तापमान में गिरावट
14 जिलों का रात का पारा 13 डिग्री सेल्सियस से नीचे
जयपुर
राजस्थान में अब रात के तापमान में गिरावट देखी जा रही है तो वहीं दिन के तापमान में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। इसी कारण राज्य में सुबह के साथ.साथ अब रात में भी ठंड होने लगी है। राजस्थान के तकरीबन 14 जिलों का रात का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। परा आधा दर्जन जिलों में रात का पारा 13 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। वहंी नौ जिले ऐसे भी रहे जिनका न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम पूरी तरह से बदलने वाला है और सर्दी तेज होगी। प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप रहेगा। प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 28.1.............. 14.6
जयपुर 28.0.............. 14.0
कोटा 27.9................ 12.7
डबोक 27.0................ 10.0
बाड़मेर 32.9................. 17.6
जैसलमेर 32.5................... 14.9
जोधपुर 31.1................... 17.0
बीकानेर 31.1.................. 15.8
चूरू 29.0...................... 9.2
श्रीगंगानगर 31.2................ 12.6
भीलवाड़ा 27.0..................... 9.4
वनस्थली 28.0................ 12.5
अलवर........................... 13.4
पिलानी 30.9.......................9.9
वनस्थली 28.0..................... 12.5
अलवर................................. 13.4
पिलानी 30.9.......................... 9.9
सीकर 28.5................... 8.5
चित्तौडगढ़़ 28.6....................... 10.0
फलौदी 31.4...................... 17.6
सवाई माधोपुर...................... 12.4
करौली 28.8..................... 13.8
नागौर 29.3.................. 11.3
टोंक 28.6.......................14.5
बूंदी 28.1...................... 14.1
डूंगरपुर 29.6................. 13.7
जालौर 32.5.................... 13.5
सिरोही 31.2................. 13.8
Published on:
13 Nov 2021 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
