15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: राजस्थान अब गर्म होगा, तापमान में 4 डिग्री तक बढ़ोतरी

Weather Update: राजस्थान में दो दिन तक बेमौमस की बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान के बाद अब गर्मी रंग दिखाएगी। आसमान साफ होते ही दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी। मौसम विभाग की माने तो अगले एक सप्ताह तक पश्चिमी विक्षोभ की कोई चेतावनी नहीं है

2 min read
Google source verification

weather update राजस्थान में दो दिन तक बेमौमस की बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान के बाद अब गर्मी रंग दिखाएगी। आसमान साफ होते ही दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी। मौसम विभाग की माने तो अगले एक सप्ताह तक पश्चिमी विक्षोभ की कोई चेतावनी नहीं है। बताया जा रहा है कि 48 घंटे के भीतर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने लगेगी, ऐसे में कुछ जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार हो सकता है। उधर, दो दिन तक कई जिलों में किसानों की फसलों को भारी नुकसान होने के बाद गुरुवार शाम तक कोटा व भरतपुर संभाग में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

सप्ताहभर साफ रहेगा मौसम
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा की माने तो पिछले 24 घंटों में हुई बारिश की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बेगू और चित्तौड़गढ़ में 25 एमएम जबकि पश्चिमी राजस्थान के सुजानगढ़ व चूरू में 14 एमएम बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी विक्षोभ का असर गुरुवार रात तक खत्म हो जाएगा और राज्य में आगामी एक सप्ताह के दौरान आंधी बारिश की संभावना नहीं है यानी मौसम शुष्क रहेगा। इसके चलते तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज होगी। जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है।

होली पर रहेगी गर्मी
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो एक सप्ताह जमकर गर्मी पड़ेगी। इसके चलते होली पर राजस्थान गर्म रहेगा। कुछ जिलों का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।

इन जिलों में फसलों को नुकसान
दो दिन की बारिश और ओलावृष्टि के कारण बूंदी, झालावाड़, प्रतापगढ, पाली, भीलवाड़ा, राजसमंद समेत अन्य जगहों पर फसलों में हुए नुकसान ने किसानों को चिंता में डाल दिया है। गेहूं के साथ ही सरसों-चना, धनिया-मसूर में फसलो को काफी नुकसान है। हालांकि राज्य सरकार ने ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे की जांच के लिए विशेष गिरदावरी के आदेश जारी किए हैं।

मौसम का पूर्वानुमान

11 मार्च को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
12 मार्च को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
13 मार्च को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
14 मार्च को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
15 मार्च को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
16 मार्च को मौसम शुष्क रहने की संभावना है।