31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान को जल्द मिलेंगे 16 नए IAS, नए डीजीपी के नाम पर मंथन बैठक आज

राजस्थान के नए डीजीपी के नाम पर मंथन के लिए यूपीएससी में शुक्रवार को बैठक होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (फोटो- IANS)

प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (फोटो- IANS)

Rajasthan New DGP: राजस्थान के नए डीजीपी के नाम पर मंथन के लिए यूपीएससी में शुक्रवार को बैठक होगी। बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत, कार्मिक सचिव कृष्णकांत पाठक भाग व अन्य अधिकारी भाग लेंगे। इस बैठक में डीजीपी के पैनल में से तीन नाम चयन किए जाएंगे। तीन नाम के पैनल में से एक नाम पर फैसला मुख्यमंत्री करेंगे।

डीजीपी यू.आर. साहू के राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनने के बाद यह पद रिक्त हो गया था। तब सरकार ने एसीबी डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा को 30 जून तक कार्यवाहक डीजीपी बनाया। इधर, राज्य में राजस्थान प्रशासनिक सेवा से पदोन्नत होकर 16 नए आइएएस बनने की सूची भी जल्द आने वाली है।

राज्य कार्मिक विभाग की ओर से भेजे गए पैनल पर यूपीएससी ने निर्णय कर लिया है। यूपीएससी ने पैनल के नामों का सीएमओ से दुबारा अनुमोदन करवाया है। कुछ ही दिन में यूपीएससी की ओर अधिसूचना जारी करने के बाद कार्मिक विभाग की ओर से नए 16 आइएएस के पदोन्नति के आदेश जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में फर्जी मार्कशीट घोटाले से हड़कंप, सीएम कार्यालय ने मांगी रिपोर्ट, जांच तेज