8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में फिलहाल मौसम V/S सियासत, जानें कैसे बढ़ रही ‘ठिठुरन’ और ‘गरमा’ रहा सियासी पारा?

मौसम V/S सियासत : मौसम में बढ़ रही 'ठिठुरन', तो 'गरमा' रहा सियासी पारा... नतीजे अब बस एक दिन दूर

2 min read
Google source verification
Rajasthan Winter Weather and Politics amidst assembly election 2023

राजधानी जयपुर से लेकर प्रदेश भर में जहां मौसम सर्द होने का अहसास होने लगा है, वहीं विधानसभा चुनाव के नतीजे आने का इंतज़ार सियासी पारे में उबाल ला रहा है। गुरुवार को जारी एग्ज़िट पोल के नतीजों ने राजनीतिक दलों के बीच एक बार फिर से जीत के दावे को लेकर मुकाबला करा दिया। सर्वे के आंकलन में जिस दल को नकारा गया, वो भी जीतकर सत्ता हासिल करने का दावा नहीं छोड़ रही थी। एग्ज़िट पोल के नतीजे क्या वास्तविक और आधिकारिक चुनाव नतीजों मेंभी नज़र आएंगे, ये देखना दिलचस्प रहेगा। फिलहाल चुनाव नतीजे अब बस कल-कल, यानी एक दिन दूर रह गए हैं।

सर्वे में हार, पर 'कॉन्फिडेंस' बरकरार, गिनाए 3 कारण
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर हुए एग्ज़िट पोल में ज़्यादातर एजेंसियों का आंकलन भले ही कांग्रेस के प्रतिकूल रहा, लेकिन सीएम गहलोत अब भी यहां कांग्रेस की जीत सुनिश्चित मान रहे हैं।


सर्वे नतीजों पर सीएम गहलोत ने कहा, 'एग्जिट पोल चाहे कुछ भी कहें, राजस्थान में सरकार कांग्रेस की बन रही है। भाजपा 5 राज्यों में से किसी में भी नहीं जीत रही। इस बार राजस्थान सरकार दोहराएगी, इसके 3 कारण हैं। पहला कारण यह है कि सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है। दूसरा कारण मुख्यमंत्री के बारे में सबकी एक ही राय है। भाजपा के वोटर भी यही कहेंगे कि मुख्यमंत्री ने काम करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। तीसरा कारण है प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, भाजपा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों की भाषा, वो भाषा किसी को पसंद नहीं आ रही थी।'


ये भी पढ़ें : आखिर क्यों Viral हो रहा गोविंद डोटासरा और अभिषेक चौधरी की बातचीत का ये Video?

सिर्फ माहौल बना रही है बीजेपी : खाचरियावास
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने एग्जिट पोल नतीजों पर कहा कि अलग-अलग सर्वे में कांग्रेस आगे है। उन्होंने कहा कि कुछ सर्वे में फ़र्ज़ी तरह से नतीजे बताकर भाजपा ने अपने पक्ष में माहौल बनाने का काम किया है। जबकि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बना रही है।


जनता का मूड आया सामने: राठौड़
भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने राजस्थान में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनने का दावा दोहराया। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता परिवर्तन चाहती है, ये एग्जिट पोल नतीजों में साफ़ हो गया है।


ये भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव जीते तो होंगे 'वारे-न्यारे', जानें विधायकों को क्या मिलेंगी सुख-सुविधाएं?

... इधर बढ़ रही ठिठुरन
सियासी पारे में लगातार बढ़ रही गर्माहट के बीच मौसम में घुल रही ठंडक ठिठुरन बढ़ा रही है। मौसम विभाग ने भी चुनाव नतीजों के ऐन बाद यानी 3 दिसंबर से पारे में और गिरावट होने का अंदेशा जताया है। बताया गया है कि प्रदेश में तीन दिसंबर बाद सर्दी और रंगत में दिखाएगी। माउंट आबू में तो न्यूनतम तापमान अभी से ही 5 डिग्री पर आ गया। वहीं, राज्य में 9 शहरों में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से कम मापा जा रहा है। पारा तीन से चार डिग्री तक और गिरने की संभावना जताई जा रही है।