
rajasthan winter weather forecast
Rajasthan Weather Update जयपुर। देश में कुछ स्थानों पर हुई बर्फबारी से प्रदेश में भी ठंडी हवाएं आ रही हैं। जिसके कारण पिछले दो दिन से तापमान में गिरावट आ रही है। रविवार को नमी के कारण गर्मी का कम अहसास कम हुआ। दिन ढ़लते ही सर्दी ने शिकंजा कस लिया। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 12 डिग्री दर्ज किया गया। वही जयपुर में न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री रहा।
अब बढ़ेगी सर्दी
सूर्यास्त से सूर्योदय के बीच की अवधि में नमी की मात्रा बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगले पखवाडे तक धुंध व बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। बाजारों में सर्दी को लेकर गर्म वस्त्रों की बिक्री भी शुरू हो गई है। लोगों ने ऊनी वस्त्रों को निकालना शुरू कर दिया है। दिन व रात के तापमान में अंतर कम होने से दिन में सर्दी का असर बढ़ गया है। रात का तापमान कम होने से अंतर कम होने से अगेती फसलों को फायदा होगा।
यह है वजह
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि इस साल शेखावटी अंचल अन्य साल के मुकाबले ज्यादा ठंडा रहेगा। पारा माइनस में जाने के पीछे बड़ा कारण राजस्थान की भौगोलिक परिस्थितियां है। प्रदेश में नमी बहुत कम है और ज्यादातर इलाके मैदानी और खुले हैं। यहां की जमीन जितनी जल्दी गर्म होती है, उतनी ही जल्दी ठंडी होती है। इस कारण यहां जमीन स्तर पर तापमान माइनस में चला जाता है और बर्फ जम जाती है।
Published on:
24 Oct 2022 08:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
