
जयपुर.
पुलिस कमिश्नरेट ने मंगलवार को दीपावली पर सजावट, रोशनी और सफाई व्यवस्था पर विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत प्रतिवर्ष दिए जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा की है। इनमें निजी भवनों में इस बार फिर से राजस्थान पत्रिका मुख्यालय केसरगढ़ को प्रथम पुरस्कार दिया गया है।
कमिश्नरेट ने कई श्रेणी वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना और कई श्रेणियों में प्रथम और द्वितीय को ही पुरस्कार लायक चुना है। पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया कि पुरस्कारों के लिए चयन 14 सदस्यों की कमेटी ने किया है।
इनको मिला प्रथम पुरस्कार
- व्यावसायिक संस्थान: बिरदीचंद घनश्याम दास एमआई रोड
- परकोटा के मुख्य बाजार: जौहरी बाजार
- परकोटा के छोटे बाजार: नेहरू बाजार
- परकोटा के बाहर मुख्य बाजार: एमआई रोड
- परकोटा की गली: लालजी सांड का रास्ता
- मुख्य दरवाजा: चांदपोल
- धार्मिक स्थल: चित्रकूट स्थित स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर
- सरकारी भवन: जयपुर विकास प्राधिकरण
- निजी भवन: राजस्थान पत्रिका, केसरगढ़
- परकोटा के बाहर के छोटे बाजार: सर्वानंद बाजार
- होटल: एलएमबी जौहरी बाजार
- मॉल्स:- गणपति प्लाजा
Published on:
01 Nov 2016 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
