– गुलाबी नगर के मौसम में बढ़ी गर्माहट
जयपुर। होली का पर्व नजदीक है। ऐसे में मौसम में गर्माहट बढ़ने लगी है। कड़ाके धूप अब लोगों के पसीने छुड़ा रही है। राजधानी जयपुर में आज सवेरे मौसम साफ रहा और कड़ाके की धूप खिली। तेज धूप के चलते सुबह से लोगों के पसीने छूटने लगे। वहीं मौसम में गर्माहट बढ़ने से लोगों का गर्म कपड़ों से मोह भंग होने लगा है। राजधानी जयपुर के अलावा कमोबेश पूरे प्रदेश में अब मौसम में गर्माहट बढ़ रही है। पूर्वी राजस्थान के भरतपुर व डीग जिलों में अब पारा सामान्य से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में अब सूरज आग उगलने की तैयारी कर रहा है। वहीं अजमेर रीजन में भी मौसम में गर्माहट बढ़ रही है। इसके अलावा सरहदी जिलों श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में भी पारा चढ़ने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी मौसम शुष्क है। पारे में लगातार बढ़ोतरी होने से मौसम में गर्माहट बढ़ रही है। आज सवेरे राजधानी जयपुर में हल्की हवा चली, लेकिन जैसे ही सूर्यदेव निकले मौसम में गर्माहट शुरू हो गई। आज सवेरे आठ बजे राजधानी जयपुर में तापमान 24 डिग्री सेल्सियसरेकॉर्ड किया गया। आज गुलाबी नगर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की संभावना है।