
cm ashok gehlot
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में मंत्री बनाए गए राजेंद्र गुढ़ा की नाराजगी को जायज बताते हुए कहा है कि हो सकता हैं कि उनकी अपेक्षाएं पूरी नहीं हुई होगी, लेकिन सभी को पूरी तरह संतुष्ट नहीं किया सकता है। जो भी उनकी नाराजगी है उसे साथ बैठकर दूर करेंगे।
गहलोत ने आज पीसीसी में मीडिया से बातचीत में ये भी कहा कि विधायकों को सलाहकारों व संसदीय सचिव बनाकर केबिनेट या राज्यमंत्री का दर्जा देने में कानूनी अड़चन आडे आ रही है। मुख्यमंत्री किसी को भी सलाहकार बना सकता है। संसदीय सचिव तो पहले भी बनते थे, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य मंत्री का स्टेटस नहीं मिलता, हमने तो दर्जे को लेकर आदेश निकाला ही नहीं है।
केन्द्र पर बोला हमला—
मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई का मुद्दा नया नहीं है। मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण ऐसा हो रहा है। आज राज्य सरकारों का खजाना खाली हो रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तो चुनाव के चलते डीजल, पेट्रोल के दाम रोज नहीं बढ़ रहे है। महंगाई का सीधा असर आम आदमी पर पड़ता है। लोगों का बजट गड़बड़ा रहा है। केंद्र सरकार महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात ही नहीं करती। उन्होंने कहा कि हमने केंद्र सरकार से आग्रह किया है, राजस्थान की भौगालिक स्थिति अलग है। दिल्ली की कांग्रेस रैली के बारे में कहा कि इसमें राजस्थान से भी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
Published on:
28 Nov 2021 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
