जयपुर। विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने गहलोत सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राठौड़ और पूर्व विधायक जितेन्द्र गोठवाल ने आज भाजपा मुख्यालय में आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार पुलिस के जरिए भाजपा नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर प्रताड़ित करने का काम कर रही है। दोनों नेताओं ने कहा कि अब तक भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर अब तक 212 मुकदमें पूरे प्रदेश भर में दर्ज हुए है।राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के विरुद्ध भी कई एफ आई आर दर्ज हो चुकी है। राठौड़ ने कहा कि मेरे खिलाफ भी दो मामले दर्ज करके दोषी करार कर रखा है।
गोठवाल नेदौसा में डॉ अर्चना शर्मा की आत्महत्या के मामले को लेकर कहा कि जो मुख्य आरोपी थे वो सरकार के नजदीकी थे उन्हें छोड़ दिया गया और मुझे पकड़ा गया। मेरे खिलाफ 302 का झूठा मुकदमा दर्ज किया गया। गोठवाल ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की।
राठौड़ ने कहा कि गोठवाल को भी 50 दिन जेल में रहने के बाद हाईकोर्ट से जमानत मिली है। राजस्थान में जीपीसी यानी गहलोत पैनल कोर्ट चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसी तरह पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जितेंद्र गोठवाल को इसलिए पकड़ा गया क्योंकि उन्होंने प्रियंका गांधी को रेल टिकट भेजा था। दोनों नेताओं ने कहा किर हम घबराने वाले नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के मंत्री पुत्र की शादी में खुलेआम फायरिंग होती है। बीज निगम के अध्यक्ष के स्वागत पर फायरिंग होती है। यहां तक की बाड़ी विधायक गिर्राज मलिंगा तो अधिकारी पर हमला करते हैं और लंबे अंतराल के बाद अपनी शर्तों पर पुलिस के सामने जाते हैं।मगर इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है